बड़वानी। नाला निर्माण बना व्यापार पर भारी, कलेक्टर तक पहुंचे व्यापारी

रमन बोरखड़े। बड़वानी। शहर में चल रहे डिवाइडर रोड और नाला निर्माण से आवागमन बाधित हो गया है। निर्माण के कारण ग्राहक प्रतिष्ठानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों ने जनसुनवाई में वैकल्पिक मार्ग की मांग उठाई और आश्वासन मिला प्रशासनिक। बड़वानी में अंजड़ नाके से सरस्वती नेत्रालय तक बन रहे डिवाइडर रोड और नाला निर्माण कार्य के चलते रास्ते बाधित हो गए हैं। मंगलवार को निर्माण के कारण हो रही परेशानी और व्यापारिक नुकसान को लेकर क्षेत्र के व्यापारियों ने कलेक्टर जनसुनवाई में अपनी बात रखी।
ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे, व्यापार प्रभावित
व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल, जिसमें होंडा शोरूम और पेट्रोल पंप संचालकों के साथ पार्षद ईश्वर यादव, विधायक प्रतिनिधि विष्णु बंडे शामिल थे, ने बताया कि सड़क और नाला निर्माण के कारण ग्राहकों का प्रतिष्ठानों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। रास्ते बंद होने से व्यवसाय पर सीधा असर पड़ रहा है।
वैकल्पिक मार्ग की मांग उठी
व्यापारियों ने मांग की कि जब तक नाले की दीवार पक्की नहीं हो जाती और निर्माण कार्य पूरा नहीं होता, तब तक आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराया जाए, ताकि व्यापार पूरी तरह ठप होने से बच सके।
नगरपालिका पर वादाखिलाफी का आरोप
व्यापारियों ने आवेदन में बताया कि पहले नाले को दोनों ओर से पक्का करने की बात कही गई थी, जिससे वे अपने खर्च पर स्लैब डालकर रास्ता बना सकें। आरोप है कि अब नगरपालिका केवल एक तरफ की दीवार बना रही है।
व्यापारियों ने यह भी बताया कि वर्ष 2011 में इसी नाले के लिए ₹23 लाख की जनभागीदारी राशि जमा की गई थी, इसके बावजूद कार्य अधूरा छोड़ा गया है। अब दूसरी ओर की रिटेनिंग वॉल और स्लैब का खर्च व्यापारियों से उठाने की बात कही जा रही है।
कलेक्टर ने जांच का दिया भरोसा
कलेक्टर ने व्यापारियों की समस्याएं गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभाग को जांच के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य के दौरान व्यापारियों और आम नागरिकों को अनावश्यक परेशानी न हो, इसका ध्यान रखा जाएगा।



