खरगोन-बड़वानी

सेंधवा में भव्य चुनरी यात्रा: 6 हजार श्रद्धालुओं ने पैदल चलकर मां को अर्पित की 401 मीटर चुनरी

सेंधवा । रमन बोरखड़े। सेंधवा में शुक्रवार को बड़ी बिजासन माता मंदिर के लिए 6 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने 40 किमी पैदल यात्रा की। तीन गांवों की इस संयुक्त चुनरी यात्रा में 401 मीटर लंबी चुनरी माता को अर्पित की गई। रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत हुआ।


भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन

सेंधवा में बड़ी बिजासन माता मंदिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। शुक्रवार को वासवी, जोगवाड़ा और दौंदवाड़ा गांवों की संयुक्त चुनरी यात्रा निकाली गई, जिसमें 401 मीटर लंबी चुनरी मां को अर्पित की गई। यह यात्रा ग्राम वासवी से जोगवाड़ा, दौंदवाड़ा, भूलगांव, मोजाला, सैकंड मोहाली, बोरली दीवानिया, बडगांव और सेंधवा होते हुए बड़ी बिजासन माता मंदिर तक पहुंची। बायपास पर मनीष अग्रवाल एवं परिवार द्वारा वासवी चुनरी यात्रा का पुष्पवर्षा एवं स्वल्पाहार से स्वागत सत्कार किया गया।


श्रद्धालुओं का उत्साह और स्वागत

प्रफुल्ल पाटीदार ने बताया कि इस संयुक्त यात्रा में आसपास के दस गांवों से श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालु हाथों में चुनरी लिए डीजे पर बज रहे भजनों पर नाचते-झूमते चल रहे थे। जगह-जगह पर फल, प्रसादी और चाय के स्टॉल लगाए गए। सेंधवा शहर और नेशनल हाईवे पर श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।


समिति सदस्यों की सहभागिता

यात्रा समिति में वासवी सरपंच टीकाराम मोरे, मगन सापले, राजू ब्राह्मण, नानूराम भाई, अनारसिंह पटेल, टीकाराम ब्राह्मण, रणछोड़ सोलंकी, गंगाराम सोलंकी, काशीराम सोलंकी, दिला इंतकम, शोभाराम इंतकम, सायंमल डुडवे और केलास रावत सरपंच शामिल रहे।


विभिन्न गांवों की चुनरी का योगदान

जोगवाड़ा गांव की यह दूसरी यात्रा थी, जिसमें 61 मीटर की चुनरी शामिल रही। दौंदवाड़ा गांव की यह पहली यात्रा रही, जिसमें 51 मीटर की चुनरी माता को अर्पित की गई।

भजनों पर नाचते-झूमते श्रद्धालु, हाथों में चुनरी थामे मां के दरबार की ओर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!