बड़वानी: तीन ठिकानों पर एकसाथ दबिश, सट्टा कारोबार पर बड़ी कार्रवाई, 16 आरोपी पकड़े, 43,870 नकद जब्त
विशेष टीम की कार्रवाई में ग्राम दवाना के तीन स्थानों से सट्टा लेखन करते आरोपी पकड़े गए

बड़वानी जिले के ग्राम दवाना में अवैध सट्टा लेखन की सूचना पर पुलिस ने विशेष टीम भेजकर तीन अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। कार्रवाई में सट्टा लिखते 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर ₹43,870 नकद और सट्टा सामग्री जब्त की गई।
सूचना मिलते ही गठित की गई विशेष टीम
अवैध रूप से सट्टा लिखे जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया। एसडीओपी बड़वानी दिनेश सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम को ग्राम दवाना भेजा गया, जहां त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई।
तीन स्थानों पर दबिश, 16 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस कार्रवाई के दौरान सट्टा लिखते हुए कुल 16 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से सट्टा लेखन सामग्री सहित 43,870 नकद राशि जब्त की गई। सभी आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
रिंकु पिता सुरेश भदोरिया, दिनेश पिता मुलजी चौहान, कृष्णा पिता लक्ष्मण मालवीया, अशोक पिता बाबुसिंह पंवार, कमलेश पिता चंपालाल कुमावत, अखिलेश पिता मोहन बोरसा झमराल, दिलीप पिता सीताराम कोली, गणेश पिता नरसिंह कुमावत, राहुल पिता गोपाल जायसवाल, धर्मेन्द्र पिता नानुराम गिरवाल, कैलाश पिता उंकार जमरे, उम्र 35 वर्ष, मुकेश पिता हरेसिंह वर्मा, विष्णु पिता हुकुमचंद जायसवाल, रुपेश पिता दयानंद पाटीदार, विकास उर्फ प्रकाश पिता सुरेश, अजय पिता सीताराम सोनी,
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में एसडीओपी दिनेश सिंह चौहान, आरक्षक 376 योगेश्वर चौहान, आरक्षक 132 जितेन्द्र चौहान, आरक्षक 201 राजीव सापलिया, आरक्षक 484 अनिल सस्तिया और लवकुश डांगोर की सक्रिय भूमिका रही।



