इंदौर: रालामंडल के पास ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, तीन की मौत, पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता के बेटे की मौत, एक युवती गंभीर
सुबह-सुबह भीषण हादसा, एक युवती गंभीर घायल, ट्रक चालक फरार

इंदौर के रालामंडल क्षेत्र में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार नेक्सन कार ट्रक में घुस गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर घायल है। मृतकों में प्रेरणा बच्चन, मानसन्धु और प्रखर कासलीवाल शामिल हैं।
हादसा शुक्रवार सुबह करीब 5.15 बजे रालामंडल इलाके में हुआ। डीसीपी कृष्ण लाल चंदानी के अनुसार, ग्रे कलर की नेक्सन कार में प्रेरणा बच्चन, प्रखर कासलीवाल, मानसन्धु और अनुष्का राठी सवार थे। टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
बर्थडे पार्टी से लौटते समय हादसा
बताया गया कि प्रखर का जन्मदिन था। चारों महू के कोको फार्म में बर्थडे पार्टी मनाकर इंदौर लौट रहे थे। कार प्रखर चला रहा था। हादसे में प्रेरणा, प्रखर और मानसन्धु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनुष्का गंभीर रूप से घायल है। कार से शराब की बोतल मिली है। घायल अनुष्का का निजी अस्पताल में इलाज जारी है।

मृतकों की पहचान और अंतिम संस्कार
सभी इंदौर के निवासी बताए गए हैं। प्रेरणा स्कीम नंबर 74, नर्मदा भवन के पास रहती थी। प्रखर कासलीवाल तिलक नगर, मानसन्धु भंवरकुआं और अनुष्का रॉयल अमर ग्रीन की रहने वाली है। प्रेरणा का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे बड़वानी स्थित पुश्तैनी घर से होगा।




