खंडवा। पुनासा में ज्वेलर्स से सशस्त्र लूट, इलाके में दहशत

खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से इस वक्त की बड़ी और सनसनीखेज खबर३ पुनासा में हथियारों के दम पर ज्वेलरी शॉप में बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। 7 से 8 हथियारबंद बदमाशों ने ज्वेलर्स पर जानलेवा हमला कर लाखों की ज्वेलरी लूट ली और फरार हो गए।
खंडवा के नर्मदानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनासा कस्बे में शुक्रवार शाम करीब 7 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब सोलंकी मार्केट स्थित कृष्णा ज्वेलर्स पर सशस्त्र लुटेरों ने धावा बोल दिया। जानकारी के अनुसार, राकेश सोनी की कृष्णा ज्वेलर्स दुकान बंद करने की तैयारी में थी, तभी 7 से 8 हथियारबंद लुटेरे अचानक दुकान में घुस आए। बदमाशों ने धारदार हथियारों से राकेश सोनी पर हमला कर दिया और दुकान में रखे सोने-चांदी की ज्वेलरी से भरे दो बैग लूटकर फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लुटेरों के पास लाठी, फरसा और बंदूक थी। वारदात के दौरान बदमाशों ने लोगों को डराने के लिए हवा में फायरिंग भी की, जिससे पूरे बाजार में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।
घायल ज्वेलर्स अस्पताल में भर्ती
घटना में ज्वेलर्स राकेश सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल खरगोन जिले के सनावद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वारदात की सूचना मिलते ही पुनासा पुलिस चौकी और नर्मदानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। पुनासा एसडीओपी मनोहर सिंह गोली भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं, वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए खंडवा एसपी मनोज राय सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पुनासा के लिए रवाना हो गए हैं।
दिनदहाड़े हथियारों के दम पर ज्वेलरी शॉप में लूट की इस बड़ी वारदात ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और लुटेरों की तलाश में नाकाबंदी की जा रही है।



