पानसेमल; कॉलेज से तहसील कार्यालय तक 4.33 करोड़ की सड़क का विधायक ने किया भूमि पूजन, नगर को मिली बड़ी सौगात
अटल बिहारी वाजपेई शासकीय महाविद्यालय से तहसील एवं एसडीएम कार्यालय तक पुल-पुलिया युक्त सड़क निर्माण की शुरुआत

जनोदय पंच। पानसेमल। नगर पानसेमल में अटल बिहारी वाजपेई शासकीय महाविद्यालय से तहसील एवं एसडीएम कार्यालय तक बनने वाले पुल-पुलिया युक्त नवीन सड़क मार्ग का शुक्रवार को विधायक श्याम बर्डे द्वारा विधिवत भूमि पूजन किया गया। इस अवसर को नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण विकास कार्य के रूप में देखा जा रहा है।
कॉलेज परिसर पहुंचने पर छात्र-छात्राओं, कॉलेज व स्कूल स्टाफ तथा नागरिकों द्वारा विधायक बर्डे और अन्य जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंच पर मां सरस्वती के पूजन से हुई। कॉलेज प्राचार्य श्रीमती भंडारी द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट किया गया तथा कॉलेज स्टाफ ने अतिथियों का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।
छात्रों की समस्या को मिला समाधान
पानसेमल नगर में कॉलेज बने लगभग पांच वर्ष हो चुके थे, लेकिन अब तक छात्रों को कच्चे और पथरीले मार्ग से होकर आवागमन करना पड़ता था। छात्र-छात्राओं और अभिभावकों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए पक्की सड़क निर्माण का निर्णय लिया गया, जो अब धरातल पर उतर रहा है।

नगर विस्तार को मिलेगा नया मार्ग
यह सड़क कॉलेज से होकर तहसील एवं एसडीएम कार्यालय, आवासीय परिसर, विद्यालय मार्ग तथा प्रमुख धार्मिक स्थल शिव टेकरी से जुड़ते हुए पुनः नगर से जुड़ेगी। परियोजना की कुल लागत 4 करोड़ 33 लाख रुपए निर्धारित की गई है, जिससे नगर के भविष्य विस्तार को दिशा मिलेगी। सड़क निर्माण से पानसेमल नगर में नया व्यापारिक केंद्र विकसित होने की संभावना है। साथ ही नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को कॉलेज, तहसील, सेवा केंद्र और प्रशासनिक कार्यालयों तक पहुंचने में सुविधा होगी।
कार्यक्रम में मौजूद रहे ये जनप्रतिनिधि
कार्यक्रम में देवराज दादा पाटिल, चंद्रकांत महाजन, रामचंद्र सोनीस, शीला विनोद वसावे, सचिन चौहान, रामजी सोनवने, विनोद वसावे, प्रकाश जोशी, संजू सांवले, उत्तम चौहान, योगेश जैन, ललित सोनिस राकेश दावरे, चुन्नीलाल, जगदीश भंडारी, किशोर वारुडे, अमर सिंह बरडे, रामलाल परमार, अजय आर्य, सुनील मतराला, प्रेम सिंह पटेल, भारत वारुडे, मनोहर माली, आत्माराम माली, अनिल वारुडे, अतुल निकुम, उमेश पाटील सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, छात्र-छात्राएं एवं कॉलेज व स्



