सेंधवा
बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी कर्मचारियों को ई-विकास प्रणाली का दिया प्रशिक्षण

जनोदय पंच। सेंधवा। किसानों को सुगमतापूर्वक उर्वरक वितरण के लिए ई-विकास वितरण एवं कृषि उर्वरक आपूर्ति प्रबंधन प्रणाली को 15 जनवरी से शुरू किया जाएगा। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित खरगोन की प्रभारी सीईओ संध्या रोकड़े के मार्गदर्शन में प्रणाली का विस्तृत प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
किसान सदस्यों के ई-टोकन जारी करने, उर्वरक वितरण समय पर हो, पारदर्शिता के साथ उर्वरक पहुंच तय हो, इसके संबंध में जिला बडवानी, अंतर्गत क्षेत्र की पैक्स सहकारिता कर्मचारियों को ई-विकास पोर्टल पर कार्य करने के लिए बैंक मुख्यालय के अधिकारी राजेश गुप्ता, प्रभारी विपणन अधिकारी एवं बैंक अधिकारी अशरफ अली सैयद, अजय आडतीया ने प्रशिक्षण दिया। यह प्रशिक्षण नोडल शाखा सेंधवा तथा शाखा बडवानी में हुआ। जिसमें नोडल अधिकारी संजय शर्मा बैंक शाखा के क्षेत्रीय अधिकारी राजेश पाटीदार हितेश पाटीदार, क्षेत्रीय समिति प्रबंधक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर, खाद विक्रेता उपस्थित रहे।




