सेंधवा
सेंधवा में संत नारायणदास हॉस्पिटल में महिला रोग चिकित्सक की नियुक्ति, प्रति सोमवार और गुरुवार को नि:शुल्क ओपीडी, क्षेत्र की महिलाओं को मिलेगा लाभ

सेंधवा। रमन बोरखड़े। सेंधवा के संत नारायणदास हॉस्पिटल में लंबे समय से महिला रोग और प्रसूति विशेषज्ञ की मांग को पूरा करते हुए ट्रस्ट द्वारा डॉ. प्रियंका दिवाकर की नियुक्ति की गई है। अब हर सोमवार और गुरुवार को नि:शुल्क ओपीडी सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे क्षेत्र की महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी।
लंबे समय से थी मांग
संत नारायणदास हॉस्पिटल में महिला रोग चिकित्सक की कमी को देखते हुए सेवा चिकित्सा संस्थान (ट्रस्ट) ने प्रसूति और महिला रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति का निर्णय लिया। संस्थान के प्रवक्ता गोवर्धन तायल ने बताया कि नगर और आसपास के आदिवासी क्षेत्र की जनता को कम दर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।
नि:शुल्क ओपीडी और सोनोग्राफी सुविधा
ट्रस्ट ने निर्णय लिया है कि महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका दिवाकर हर सोमवार और गुरुवार को हॉस्पिटल में नि:शुल्क ओपीडी सेवाएं देंगी। साथ ही गायनिक से संबंधित सोनोग्राफी भी की जाएगी।
लाभ उठाएं
ट्रस्ट के सदस्य अजय मित्तल, श्यामसुंदर तायल, दीपक गोयल और राजेश जोशी ने इस निर्णय पर हर्ष व्यक्त करते हुए महिलाओं से अपील की कि वे इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठाएं।