खरगोन-बड़वानीमुख्य खबरे

मकर संक्रांति व नर्मदा जयंती पर घाटों पर रहे पुख्ता इंतजाम- कलेक्टर

सभी नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायतें स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए गंभीरता से कार्य करें-कलेक्टर

जनोदय पंच। बड़वानी। कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागृह बड़वानी में समय-सीमा एवं अंतर्विभागीय समन्वय बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कलेक्टर ने आगामी त्योहारों, कृषि योजनाओं और जन-कल्याणकारी अभियानों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक के मुख्य बिंदु है इस प्रकार

1. त्योहारों पर सुरक्षा एवं स्वच्छता

आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति और 22 से 25 जनवरी तक माँ नर्मदा जयंती के पावन पर्व को देखते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के सभी प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं। साथ ही, घाटों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। घाटों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा की दृष्टि से एसडीआरएफ एवं मछुआरों की टीम तैनात की जाए । समस्त एसडीएम राजस्व एवं जिलाधिकारियों की नामजद ड्यूटी निर्धारित करें।

 

2. कृषि रथ एवं मॉनिटरिंग

किसानों तक योजनाओं की पहुँच सुनिश्चित करने के लिए कृषि रथ के संचालन के सम्बन्ध में समस्त एसडीएम को निर्देशित किया गया कि वे कृषि विस्तार अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करें और निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार गांवों में कृषि रथ की प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग करें।

3. संकल्प से समाधान अभियान

12 जनवरी से 31 मार्च तक 4 चरण में शुरू हो रहे संकल्प से समाधान अभियान को लेकर कलेक्टर ने मार्गदर्शी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शासन के समस्त विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और सेवाओं का पूरा लाभ ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों तहसील एवं जिला स्तर पर उनके पात्र हितग्राहियों तक समय सीमा में पहुंचाने हेतु संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के प्रथम चरण 12 जनवरी से 15 फरवरी तक प्रत्येक ग्राम पंचायत ,नगरीय निकायों के वार्ड में नियुक्त दल द्वारा घर-घर जाकर या शिविर लगाकर आवेदन एकत्रित किए जाएँगे।अतः सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ इसका सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी इस आंदोलन में सुनिश्चित की जाए।

4. स्वच्छ भारत अभियान एवं पेयजल

10 जनवरी से प्रारम्भ हुए स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों और जनपद पंचायतों को सख्त निर्देश दिए कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता में कोई कोताही न बरती जाए। जल स्रोतों के रखरखाव और शुद्धता पर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए गए।

अमृत रेखा ऐप के माध्यम से मैपिंग सुनिश्चित करवाए। जल स्रोतों की नियमित रूप से सैंपिलिंग एवं क्लोरीनेशन का कार्य करवाया जाए। प्वाइंट टू प्वाइंट ड्यूटी लगाई जाए, जवाबदेहिता तय करे, फील्ड में जाकर स्थिति का अवलोकन करें एवं जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेवे ।

बैठक में सीएम हेल्पलाइन, एसआईआर, पीएम आवास, पीएम स्वनिधि योजना, शिक्षकों की उपस्थिति, छात्रवृति ट्रिपल ए फ्रेमवर्क,पशुपालन विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की गई।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला, प्रभारी अपर कलेक्टर श्री सोहन कनाश, संयुक्त कलेक्टर श्री राजा रवि वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!