सेंधवा के उमर्टी में पुलिस चौपाल, एसएसपी जगदीश डावर ने किया ग्रामवासियों से जनसंवाद
पुलिस चौपाल के जरिए जागरूकता, वैकल्पिक रोजगार अपनाने पर जोर

सेंधवा के ग्राम उमर्टी में 12 जनवरी 2026 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बड़वानी जगदीश डावर द्वारा पुलिस चौपाल आयोजित की गई। कार्यक्रम में सिकलीगर समाज के प्रमुख नागरिकों सहित ग्रामवासियों से संवाद कर अवैध हथियार निर्माण और विक्रय से दूर रहने का संदेश दिया गया।
ग्राम उमर्टी में पुलिस चौपाल का आयोजन
थाना वरला क्षेत्रांतर्गत ग्राम उमर्टी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बड़वानी जगदीश डावर द्वारा पुलिस चौपाल आयोजित कर ग्रामवासियों से सीधा जनसंवाद किया गया। इस दौरान ग्राम की समस्याओं, सामाजिक जिम्मेदारियों और कानून व्यवस्था से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई।

सिकलीगर समाज से विशेष संवाद
पुलिस चौपाल में विशेष रूप से सिकलीगर समाज के प्रमुख नागरिकों से संवाद किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समाज के लोगों को अवैध हथियार निर्माण एवं विक्रय जैसे गैरकानूनी कार्यों से दूर रहने के लिए जागरूक किया। उन्होंने मेहनत, मजदूरी और वैकल्पिक रोजगार अपनाकर मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की।

दुष्परिणामों की जानकारी और महिलाओं से अपील
जनसंवाद के दौरान अवैध गतिविधियों में संलिप्तता से व्यक्तिगत जीवन, सामाजिक प्रतिष्ठा और बच्चों के भविष्य पर पड़ने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। साथ ही ग्राम की महिलाओं से भी अपील की गई कि यदि कोई व्यक्ति अवैध हथियार निर्माण या विक्रय में लिप्त हो, तो उसकी जानकारी पुलिस को देकर कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

अधिकारियों और ग्रामीणों की सहभागिता
कार्यक्रम में एसडीओपी सेंधवा अजय वाघमारे, थाना प्रभारी वरला नारायण रावल, थाना स्टाफ, ग्राम उमठी के सरपंच, सिकलीगर समाज के प्रमुख व्यक्ति तथा लगभग 70 से 80 ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने पुलिस चौपाल को उपयोगी बताते हुए सहयोग का भरोसा जताया।
पुलिस की निरंतर कार्रवाई
उल्लेखनीय है कि बड़वानी पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की समस्या के प्रत्येक पहलू पर सख्त और प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस चौपालों के माध्यम से सिकलीगर समुदाय को अवैध हथियार निर्माण छोड़कर सम्मानजनक जीवन जीने और मुख्यधारा से जुड़ने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।



