खरगोन-बड़वानी: सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने परिवार संग पूरी की नर्मदा परिक्रमा, स्वच्छता की अपील
परिक्रमा पूर्ण होने पर बड़वानी में हुआ स्वागत, जनसेवा में सक्रिय होने की बात

खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने परिवार के साथ नर्मदा परिक्रमा पूर्ण कर क्षेत्र में वापसी की। बड़वानी पहुंचने पर उनका स्वागत हुआ। सांसद ने नर्मदा को स्वच्छ रखने की अपील करते हुए जनसेवा में सक्रिय होने की बात कही।
परिवार संग पूरी की नर्मदा परिक्रमा
खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने अपनी पत्नी और परिवार के साथ नर्मदा परिक्रमा पूरी की। उन्होंने बताया कि परिक्रमा की शुरुआत ओंकारेश्वर से की गई थी। पूरी यात्रा नंगे पांव और सफेद कुर्ता-धोती पहनकर की गई, जो उनके लिए आस्था और विश्वास से जुड़ी रही।
सांसद सेवा केंद्र पर स्वागत
सोमवार दोपहर को बड़वानी स्थित सांसद सेवा केंद्र पहुंचने पर सांसद गजेंद्र पटेल का कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों ने पुष्प मालाओं से स्वागत किया। उपस्थित लोगों ने उनकी सफल नर्मदा परिक्रमा पर शुभकामनाएं दीं।
स्वास्थ्य और समाज के लिए संकल्प
सांसद पटेल ने बताया कि नर्मदा परिक्रमा के दौरान उन्होंने परिवार के अच्छे स्वास्थ्य और समाज के कल्याण का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि नर्मदा परिक्रमा केवल धार्मिक यात्रा नहीं है, बल्कि आत्मशुद्धि और समाज के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक भी है।
नर्मदा को स्वच्छ रखने की अपील
क्षेत्र में लौटने के बाद सांसद गजेंद्र पटेल ने नर्मदा नदी को स्वच्छ और निर्मल रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि नदी में गंदगी न फैलाएं और उसकी पवित्रता बनाए रखें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को भी नर्मदा का लाभ मिल सके। उन्होंने इसे पर्यावरण संरक्षण से जुड़ा संदेश बताया।



