सेंधवा: आधे घंटे तक लगा ट्रैफिक जाम, एंबुलेंस में फंसी गर्भवती महिला
मौसम चौराहे की पुरानी पुलिया पर निर्माण कार्य के दौरान बने हालात

सेंधवा-खेतिया स्टेट हाईवे पर सोमवार दोपहर मौसम चौराहे के पास करीब आधे घंटे तक ट्रैफिक जाम लगा रहा। जाम में कई स्कूल बसों के साथ गर्भवती महिला को ले जा रही एंबुलेंस भी फंस गई, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
हाईवे पर अचानक थमा यातायात
सेंधवा-खेतिया स्टेट हाईवे पर सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे मौसम चौराहे के पास ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। देखते ही देखते वाहनों की कतारें दोनों ओर लग गईं। इस दौरान कई स्कूल बसें और एक गर्भवती महिला को ले जा रही एंबुलेंस जाम में फंस गई।
एंबुलेंस और स्कूली बच्चे हुए परेशान
जाम के दौरान एंबुलेंस में मौजूद मरीज और बसों में सवार स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हुई। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने मानवता दिखाते हुए एंबुलेंस के लिए रास्ता बनवाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे जवानों ने यातायात सुचारू कराया।

निर्माण कार्य और संकरी पुलिया बनी वजह
जाम की मुख्य वजह मौसम चौराहे की पुलिया पर चल रहा वर्टिकल गार्डन का निर्माण कार्य बताया गया। काम के दौरान आमने-सामने वाहन आ जाने से पुलिया के दोनों ओर 10 से अधिक स्कूल बसें और अन्य वाहन फंस गए। हाईवे चौड़ा होने के बावजूद पुरानी पुलिया की चौड़ाई नहीं बढ़ाई गई है, जिससे अक्सर जाम की स्थिति बनती है।
भारी वाहनों का दबाव, बाईपास की मांग
सेंधवा-खेतिया और सेंधवा-कुशलगढ़ हाईवे का संगम इसी चौराहे पर होता है। शहर में बाईपास नहीं होने के कारण पलसूद और निवाली की ओर से आने वाले भारी वाहन शहर के बीच से गुजरते हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिया को चौड़ा करने की मांग की है। बाईपास निर्माण को लेकर प्रक्रिया शुरू होने की बात कही जा रही है।



