सेंधवा

एनएसएस विशेष शिविर सामाजिक जागरूकता और जनसेवा का बना सशक्त मंच

वीर बलिदानी ख्वाजा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की पहल, बौद्धिक, डिजिटल और स्वास्थ्य गतिविधियों का आयोजन

जनोदय पंच। सेंधवा।वीर बलिदानी ख्वाजा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा ग्राम पटेलिया में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का विशेष शिविर सामाजिक जागरूकता, नैतिक मूल्यों और जनसेवा की भावना को मजबूत करने की दिशा में प्रभावी रूप से संचालित हो रहा है। शिविर के दौरान विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए बौद्धिक, सामाजिक और स्वास्थ्य से जुड़े विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

शिविर के द्वितीय दिवस पर स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पंकज अग्रवाल ने “भविष्य की सुदृढ़ आधारशिला कैसे रखें” विषय पर प्रेरणादायी उद्बोधन दिया। उन्होंने लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन, आत्मविश्वास और निरंतर परिश्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एनएसएस से जुड़े अपने अनुभव साझा किए और सेवा-भाव, नेतृत्व क्षमता व सामाजिक उत्तरदायित्व को अपनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर एनएसएस के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर नावड़े और प्रोफेसर जमरे भी उपस्थित रहे, जिन्होंने स्वयंसेवकों के कार्यों की सराहना की। डॉ. विक्रम जाधव द्वारा एनएसएस गीतों की प्रस्तुति से विद्यार्थियों में उत्साह का संचार हुआ। महाविद्यालय के प्रोफेसर परम सिंह बरडे ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।

शिविर के तृतीय दिवस पर पूर्व सीनियर विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए, जिससे वर्तमान स्वयंसेवकों को एनएसएस गतिविधियों की उपयोगिता को समझने और उनसे प्रेरणा लेने का अवसर मिला। इसी दिन ग्राम में डिजिटल साक्षरता विषय पर सर्वेक्षण किया गया, जिसके माध्यम से ग्रामीणों को डिजिटल माध्यमों के सुरक्षित और सही उपयोग के प्रति जागरूक किया गया।

बौद्धिक कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण थाना क्षेत्र से थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश चौगड़े, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल उपस्थित रहे। ओमप्रकाश चौगड़े ने साइबर अपराध से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए ओटीपी साझा न करने, ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहने, अनजान कॉल व संदेशों से बचने और सोशल मीडिया पर निजी सामग्री साझा करने के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही युवाओं को सजग और जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया।

इसके उपरांत सामाजिक संस्था के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। ग्रामवासियों और एनएसएस स्वयंसेवकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया, जिससे ग्रामीणों को विशेष लाभ मिला।

एनएसएस का यह विशेष शिविर विद्यार्थियों और ग्रामीणों दोनों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ, जिसमें बौद्धिक जागरूकता, डिजिटल सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक गतिविधियां संपन्न हुईं। इस दौरान रासेयो यूनिट के प्रभारी डॉ. सायसिंग अवस्या और प्रोफेसर मीतू मोतियानी उपस्थित रहे। सभी कार्यक्रमों का संचालन और आभार प्रदर्शन एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!