कमरा एक, फांसी दूसरी जगह! हॉस्टल में छात्रा की मौत में किसकी लापरवाही छुपी है?
बड़वानी में आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल में 9वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, जांच जारी

बड़वानी जिले के निवाली स्थित एकलव्य आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल में 9वीं कक्षा की छात्रा का शव स्टोर रूम की खिड़की की जाली से फंदे पर लटका मिला। घटना मंगलवार रात की है। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
स्टोर रूम में फंदे पर मिला शव
बड़वानी में निवाली के जनजातीय कार्य विभाग के एकलव्य आदिवासी गर्त्स हॉस्टल में 9वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। छात्रा का शव हॉस्टल के स्टोर रूम की खिड़की की जाली पर फंदे से लटका मिला। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
छात्राओं ने अधीक्षिका को दी सूचना
घटना मंगलवार रात की है। हॉस्टल में रह रही अन्य छात्राओं ने बताया कि रात करीब 9:30 बजे उन्होंने साथी छात्रा को फंदे पर लटका देखा। इसके बाद तुरंत अधीक्षिका को जानकारी दी गई।

अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर की जांच
सूचना मिलने के बाद पानसेमल एसडीएम, निवाली थाना प्रभारी आर.के. लोवंशी, सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। रात में ही सहायक आयुक्त जेस डामोर, भी हॉस्टल पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्टाफ से पूछताछ की।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार जांच पूरी होने के बाद सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

परिजनों ने छात्रावास प्रबंधन परउठाए सवाल
परिजनों ने बताया कि छात्रा का निर्धारित कमरा अलग था, जबकि फांसी किसी अन्य कमरे में लगाई गई। इस बात को लेकर हॉस्टल प्रबंधन की व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण हॉस्टल परिसर पहुंच गए।




