इंदौर
इंदौर: लोहा मंडी ब्रिज पर बेकाबू ट्रक का कहर, महिला घायल, ब्रेक फेल होने से कई वाहन चपेट में, ड्राइवर हिरासत में, पुलिस जांच कर रही

इंदौर के रावजी बाजार क्षेत्र में देर रात मिनी ट्रक के ब्रेक फेल हो जाने से कई वाहन चकनाचूर हो गए। इस घटना में एक महिला घायल हुई, जबकि ड्राइवर को हिरासत में लेकर पुलिस जांच कर रही है। गनीमत रही कि समय पर ट्रक रुकने से बड़ा हादसा टल गया।
ब्रेक फेल से मचा हड़कंप
शनिवार रात लोहा मंडी ब्रिज के पास मिनी ट्रक के ब्रेक अचानक फेल हो गए। बेकाबू वाहन ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी और लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान स्कूटी सवार शर्मिला पति इस्लाम पटेल, निवासी भीमा नगर, को चोटें आईं।
लोडिंग वाहन से टकराकर थमा ट्रक
तेज रफ्तार ट्रक आखिरकार एक लोडिंग वाहन से टकराकर रुका। पुलिस की शुरुआती जांच में पाया गया कि ड्राइवर नशे में नहीं था। हादसे के बाद ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा किया गया है और ड्राइवर से पूछताछ जारी है।
घायल को अस्पताल भेजा गया
घटना के तुरंत बाद घायल महिला को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी