बड़वानी: जिलेभर में चला सघन वाहन चेकिंग अभियान, पुलिस ने दी यातायात नियमों की समझाइश
सड़क सुरक्षा और अवैध परिवहन पर नियंत्रण के उद्देश्य से जिलेभर में पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान संचालित किया गया।

बड़वानी जिले में पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देशन में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिले के प्रमुख मार्गों, बस स्टैंड और चौक-चौराहों पर वाहनों की जांच कर चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई।
बड़वानी। पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देशन व मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान संचालित किया गया। अभियान के दौरान पुलिस दलों ने मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों और बस स्टैंड क्षेत्र में वाहनों की बारीकी से जांच की। इस दौरान चालकों के लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, बीमा, परमिट और अन्य दस्तावेजों की विधिवत जांच की गई।
अधूरे दस्तावेजों पर दी गई समझाइश
जिन वाहन चालकों के दस्तावेज अधूरे पाए गए, उन्हें मौके पर दिशा-निर्देश दिए गए और यातायात नियमों के पालन की समझाइश दी गई। पुलिस दलों ने चालकों से कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए निर्धारित नियमों का पालन आवश्यक है, ताकि दुर्घटनाओं की संभावनाएं कम हो सकें और आमजन की सुरक्षा बनी रहे।

पुलिस अधीक्षक ने दी अपील —
पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, अवैध परिवहन पर नियंत्रण और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि हमेशा हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं और सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से न केवल स्वयं की, बल्कि दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होती है।
अभियान में यातायात थाना बड़वानी, थाना सेंधवा शहर, राजपुर, अंजड़, पलसूद सहित जिले के अन्य थाना क्षेत्रों के पुलिस दलों ने सक्रिय भागीदारी की। अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों ने नागरिकों से नियमों के पालन की अपील करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता भी फैलाई।




