बड़वानी-सेंधवा में गरबा उत्सव में देशभक्ति का जश्न और पारंपरिक रंगों की धूम

बड़वानी और सेंधवा में नवरात्रि गरबा उत्सव देशभक्ति और धार्मिक रंग में सराबोर रहा। बारिश के बावजूद गरबा पंडालों में माता की भक्ति, भारत की एशिया कप जीत का जश्न और पारंपरिक गरबों की धूम देखने को मिली। स्थानीय गरबा मंडलों ने देर रात तक लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
बड़वानी के रासरंग ओपन गरबा पंडाल में इस बार देशभक्ति की गूंज सुनाई दी। हाथों में तिरंगा लेकर आए महिला-पुरुषों ने गरबा की धुन पर जमकर थिरकते हुए माता की आराधना की। गुजराती गायकों की मधुर प्रस्तुति और पारंपरिक वेशभूषा में सजे लोगों ने देर रात तक गरबा की धूम मचाई। बारिश के बीच भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ और पंडाल में देशभक्ति व भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला।
भारत की पाकिस्तान पर एशिया कप फाइनल में जीत के बाद सेंधवा में जश्न का माहौल छा गया। युवाओं ने आतिशबाजी की, ढोल-नगाड़ों के साथ चौराहों पर नाच-गाना हुआ। अभिनव कॉलोनी के गरबा पंडाल में युवाओं ने तिरंगा थामकर देशभक्ति गीतों पर गरबा किया। उन्होंने इस जीत को शहीदों की बहादुरी को समर्पित कर अपनी देशभक्ति जताई। इसी प्रकार सेंधवा स्थित मां छोटी बिजासन माता मंदिर परिसर में देर शाम तक गरबों का आयोजन किया जा रहा है।
वहीं शहर के प्रतिष्ठित स्वर संगम गरबा मंडल में पारंपरिक और लोकसांस्कृतिक गरबों की रंगारंग प्रस्तुतियां हुईं। राधा-कृष्ण और गणगौर जैसे गरबों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी और लोकसभा सांसद गजेंद्रसिंह पटेल सपत्नीक पहुंचे और बच्चों को पुरस्कृत किया। मंडल के 42वें वर्ष पर सांसदों ने इसकी निरंतरता की शुभकामनाएं दीं।