रीवा में खौफनाक हत्या का पर्दाफाश: क्रिकेट बैट से भाभी की बेरहमी से हत्या
पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया ब्लाइंड मर्डर, बेटों के बयान से सामने आया सच

रीवा जिले के इटौरा स्थित दयालु नगर में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गुत्थी सुलझा ली। आरोपी रिश्ते में मृतका का दूर का देवर निकला। बेटों के बयान और मोबाइल लोकेशन की मदद से पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।
खून से लथपथ मिला महिला का शव
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के दयालु नगर में शुक्रवार को महिला की हत्या से सनसनी फैल गई। थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा को सूचना मिली कि एक महिला का शव घर के अंदर खून से लथपथ पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम के साथ साक्ष्य जुटाए। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा गया।
बेटों के बयान ने खोला राज
थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा ने बताया कि मृतका के दोनों बेटे स्कूल से लौटने के बाद मां की आंख और गले में चोट के निशान देखकर हैरान थे। बच्चों ने पुलिस को बताया कि घटना से एक दिन पहले मां के शरीर पर कोई चोट नहीं थी। इस बयान से पुलिस को शक हुआ और जांच तेज की गई।
मोबाइल लोकेशन से मिला सुराग, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मृतका के मोबाइल कॉल डिटेल खंगाले और आखिरी नंबर का लोकेशन इटौरा बाइपास पर मिला। पुलिस ने मौके पर दबिश दी और बांदा, उत्तर प्रदेश निवासी आरोपी को भागने से पहले ही पकड़ लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि मृतका का पति सीधी जिले में नौकरी करता है और आरोपी मृतका का दूर का देवर है, जो अक्सर घर आता-जाता था।
पुलिस का खुलासा और वारदात का कारण
एडिशनल एसपी आरती सिंह ने बताया कि आरोपी और मृतका के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। वारदात की रात दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने क्रिकेट बैट से हमला कर महिला की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।