खरगोन-बड़वानीमुख्य खबरे

युवा संगम कार्यक्रम रोजगार मेला के भव्य आयोजन में डॉ. सोलंकी ने कहा अपने जीवन के लिए युवा ऊंचा लक्ष्य रखें और उसे प्राप्त करने में लगा दें पूरी ताकत

26 कंपनियाँ हुई शामिल, 458 को मिला रोजगार

बड़वानी; रोजगार मेला सार्थकता के साथ सम्पन्न होना चाहिए। मेले में शामिल कंपनियाँ अपने पदों की संख्या, वेतन, कार्य की दशाएँ और अभ्यर्थियों को प्रदान की जाने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में पूरी पारदर्शिता के साथ बताएं। जो कहें उसका पालन भी करें। हमारे युवा आपकी कंपनियों में काम करने जाएँ तो उन्हें अच्छा लगना चाहिए। शोषण नहीं होना चाहिए। युवा साथी ध्यान रखें कि उच्च शिक्षा विभाग में 600 पद रिक्त रह गए हैं। राजभाषा हिन्दी के क्षेत्र में लगभग दस हजार पद रिक्त हैं। शासकीय सेवा में भी अनेक अवसर उपलब्ध हैं। युवाओं! जीवन के लिए ऊंचा लक्ष्य तय कीजिये और उसे प्राप्त करने में पूरी ताकत लगा दीजिये। आप सोचिए कि आपका जन्म क्यों हुआ है और आप जीवन में क्या करना चाहते हैं। आप युवा हैं। ऊर्जा से ओतप्रोत हैं। आप अगर ठान लेंगे और उसे प्राप्त करने के लिए पूरे मनोयोग से परिश्रम करेंगे तो आप हर लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे। आप संकल्प लीजिये कि आप परिश्रम करेंगे। अच्छा वक्ता बनने के लिए अच्छा श्रोता बनना भी जरूरी है। बोलते भी आना चाहिए। बोल नहीं पाएंगे तो इंटरव्यू में कैसे सफल होंगे।

ये बातें प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के केम्पस में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की ओर से आज युवा संगम कार्यक्रम ख्रोजगार मेला, का भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी, राज्यसभा सांसद, मध्यप्रदेश ने कहीं। यह आयोजन श्रीमती जयति सिंह, कलेक्टर जिला बड़वानी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नई दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, मध्यप्रदेश आदि राज्यों से 27 कंपनियाँ और रोजगार प्रदाता शामिल हुये।
राज्यसभा सांसद डॉ. सोलंकी ने अपनी नवाचारी सोच को मूर्त रूप देते हुये मेले को नया आयाम प्रदान किया। उन्होंने कंपनियों के सभी प्रतिनिधियों को मंच पर बुलाकर अभ्यर्थियों की ओर से संवाद किया तथा सभी बातें स्पष्ट कारवाई। यह संवाद बहुत ही सार्थक रहा और वातावरण जीवंत बना रहा। उन्होने युवाओं से प्रश्न भी लिए और सटीक उत्तर देते हुये उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री प्रेम सिंह पटेल, पूर्व केबिनेट मंत्री, श्री बलवंत सिंह पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत बड़वानी, श्री भागीरथ कुशवाह, श्री विक्रम चौहान, श्री गजेन्द्र सोनाने, श्री शिवम मिश्रा, श्री राहुल भंडोले ने सहभागिता की। आयोजन व्यवस्था में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ ने महती भूमिका का निर्वाह किया।

बताई मेले की रूपरेखा

सर्वप्रथम अतिथियों ने फीते की गांठ खोलकर मेले का शुभारंभ किया। सरस्वती पूजन, सरस्वती वंदना और स्वागत गीत का गायन, राष्ट्रगान का गायन करियर सेल के कार्यकर्ताओं आरती धनगर, हंसा धनगर, बबीता मुलेवा, संजु डूडवे, जोया खान, भोला बामनिया, वंशिका चौहान और कन्हैया फूलमाली ने किया। पूर्व केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने मेले की सफलता के लिए शुभकामनायें दीं। श्री बलवंत सिंह पटेल ने कहा कि सभी अवसर का लाभ उठाएँ। रोजगार प्राप्त करें। अपने समय का सदुपयोग करें और निरंतर प्रगति करें। श्री भागीरथ कुशवाह और श्री विक्रम चौहान ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की रोगारोन्मुखी योजनाओं ने युवाओं के लिए सुनहरे अवसर उपलब्ध कराये हैं। आप सक्रिय रहकर इनका लाभ उठाएँ। सर्वप्रथम जिला रोजगार अधिकारी एवं आयोजन के नोडल अधिकारी ने युवा संगम कार्यक्रम का परिचय दिया और बताया कि इसमें 25 कंपनियाँ और रोजगार प्रदाता आए हैं। प्राचार्य डॉ. केएस बघेल ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।


458 को मिला रोजगार

जिला रोजगार अधिकारी श्री टी. एस. डूडवे ने बताया कि 1192 युवाओं ने रोजगार मेले के लिए रोजगारसंगी वेबसाइट पर ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीयन करवाया। कंपनियों ने साक्षात्कार के उपरांत 458 युवाओं को रोजगार दिया।
विभिन्न विभागों के संचालन श्री मधुसूदन चौबे, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री कैलाश माल, आईटीआई प्राचार्य श्री केतन मालवीय, पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य श्री कमलेश गुप्ता, एलडीएम श्री संदीप अग्रवाल, पीजी कालेज के प्राचार्य श्री केएस बघेल, एनआरएलएम जिला प्रबंधक सुश्री अनुराधा पाटीदार, उद्यमिता विकास के जिला समन्वयक श्री अरविन्द चौहान सहित अधिकारीगण उपस्थित थे । संचालन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. मधुसूदन चौबे ने किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!