INDORE NEWS इंदौर में झोन क्रमांक 22 में अवैध निर्माण पर कार्रवाई, गुलाब बाग कॉलोनी में रिमूवल
आयुक्त के निर्देश पर झोन 22 के विभिन्न वार्डों में रिमूवल, कुछ मामलों में समयसीमा दी गई

इंदौर में नगर निगम द्वारा झोन क्रमांक 22 के अंतर्गत अवैध निर्माणों पर रिमूवल की कार्रवाई की गई। कॉलोनी क्षेत्र में बने निर्माण हटाए गए, जबकि तालाब के पास बनी दुकानों को हटाने के लिए समयसीमा तय की गई। कार्रवाई निगम अधिकारियों की मौजूदगी में हुई।
इंदौर. आयुक्त श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशानुसार झोन क्रमांक 22 में तलवाली चंदा एवं गुलाब बाग कॉलोनी में रिमूवल की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई नगर निगम के रिमूवल विभाग द्वारा संबंधित वार्डों में की गई।
गुलाब बाग कॉलोनी में अवैध निर्माण हटाया
अपर आयुक्त श्री रोहित सिसोनिया ने बताया कि आयुक्त श्री यादव के निर्देशानुसार झोन क्रमांक 22, वार्ड क्रमांक 31 के अंतर्गत गुलाब बाग कॉलोनी में 1000 स्क्वायर फीट क्षेत्र में बने जी प्लस वन के अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की गई।

तलावली चांदा क्षेत्र में दुकानों पर निर्देश
इसी क्रम में झोन क्रमांक 22, वार्ड क्रमांक 35 के अंतर्गत तलावली चांदा तालाब के पास अवैध रूप से बनाई गई दुकानों के संबंध में रिमूवल विभाग द्वारा कार्रवाई की गई। संबंधित मालिक द्वारा अवैध निर्माण हटाने के लिए पांच दिन का समय मांगे जाने पर निगम ने भवन मालिक को समय देते हुए स्वयं निर्माण हटाने के निर्देश दिए।
कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी श्री विशाल राठौर, भवन निरीक्षक, रिमूवल सहायक श्री बबलू कल्याणे एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।



