सेंधवा: सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता रैली, एनएसएस इकाइयों ने दशहरा मैदान किया प्लास्टिक मुक्त

सेंधवा; वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेंधवा के प्राचार्य डॉ जी एस वास्कले के मार्गदर्शन में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनो इकाई द्वारा एक दिवा शिविर का आयोजन किया गया। इस दिवा शिविर की मुख्य थीम सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग एवं इसके दुष्परिणाम के बारे में लोगो को जागरूक करना एवं शहर के दशहरा मैदान एवं नगर पालिका परिषद के परिसर को प्लास्टिक मुक्त करना था।
दिवा शिविर की शुरुआत सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में जागरूकता रैली के साथ प्रारंभ हुआ। इस रैली को महाविद्यालय परिसर से प्राचार्य डॉ जी एस वास्कले द्वारा हरी झंडी देकर प्रारंभ किया गया। रैली ने महाविद्यालय परिसर से सेंधवा शहर का भ्रमण करते हुए शहर के दशहरा मैदान एवं नगर पालिका परिषद तक का सफर जागरूकता नारे जैसे प्रकृति के दुश्मन तीन, पाउच, पन्नी पॉलिथीन एवं हरीयाली को बढ़ाना है, प्लास्टिक को मिटाना है, के साथ किया।
इसके बाद एनएसएस स्वयंसेवकों शहर के दशहरा मैदान में सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित किया इसे डिस्पोज करने के साथ इसे प्लास्टिक मुक्त किया गया। स्वयंसेवकों ने नगर पालिका परिषद के परिसर को भी प्लास्टिक मुक्त किया गया।

कार्यक्रम में एनएनएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो सायसिंग अवास्या, डॉ मीतू मोतीयानी महाविद्यालय के प्रो परमसिंह बरडे एवं नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी मधु चौधरी ,उपयंत्री सचिन अलूने, उपयंत्री विशाल जोशी,स्वच्छता निरीक्षक मोहन धामोने एवं अन्य कर्मचारी के साथ एनएसएस स्वयंसेवक रामेश्वर डुडवे, जागीराम कटोले, जागीराम भादले, आकाश चौहान, लता गिरासे, रोशनी आर्य और अन्य स्वयंसेवकों ने रैली एवं स्वच्छता अभियान में भाग लिया।
उक्त जानकारी एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने प्रदान की।



