राजपुर: लूट की वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
राजपुर के पलसूद रोड क्षेत्र में हुई लूट की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन ने जांच तेज की, आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश।

राजपुर क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई लूट की गंभीर घटना के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, पीड़ित पक्ष और साक्षियों से जानकारी ली तथा मामले की विवेचना को तेज करने के निर्देश दिए।
दिनांक 23.12.2025 को कस्बा राजपुर के पलसूद रोड क्षेत्र में लूट की एक गंभीर घटना सामने आई। फरियादी मोहनलाल पिता गिरीराज अग्रवाल, निवासी पलसूद रोड, राजपुर ने थाना राजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार घटना के समय उसके घर में उसकी बहू अकेली थी। इसी दौरान घर के पीछे के दरवाजे से दो अज्ञात व्यक्ति भीतर घुसे।
आरोपियों ने कपड़े से उसका मुंह दबाकर चाकू दिखाते हुए डराया और घर में रखी तिजोरी की चाबी अपने कब्जे में ले ली। इसके बाद आरोपियों ने नकद 2,00,000 और कुछ सोने के आभूषण लूट लिए और मौके से फरार हो गए।

पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बड़वानी, जगदीश डावर द्वारा थाना राजपुर प्रभारी विक्रम सिंह बामनिया, और थाना स्टाफ के साथ घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पीड़ित परिवार और मौके पर मौजूद साक्षियों से चर्चा कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई।
पुलिस अधीक्षक ने विवेचना को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने और अज्ञात आरोपियों की शीघ्र पहचान कर जल्द गिरफ्तारी के स्पष्ट निर्देश दिए।
प्रकरण दर्ज, जांच जारी
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना राजपुर में अपराध क्रमांक 785/25, धारा 332(इ), 309(6) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की गहन विवेचना की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।



