धार, झाबुआ, आलीराजपुरमुख्य खबरे
अवैध शराब परिवहन का पर्दाफाश, 62 लाख से अधिक की बीयर जब्त

आलीराजपुर। जिले की आम्बुआ पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बीयर से भरे एक ट्रक को जप्त किया है। कार्रवाई में कुल 62 लाख 60 हजार रुपए मूल्य की अवैध बीयर बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि ट्रक में 1330 पेटी बीयर भरी हुई थी, जिसे ड्राई स्टेट गुजरात भेजा जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया के निर्देश पर जिलेभर में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस टीम ने ट्रक को रोककर तलाशी ली, जहां बड़ी मात्रा में बीयर की पेटियां मिलीं। मौके से आरोपी वाहन चालक केसर सिंह को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में चालक ने बताया कि वह यह शराब इंदौर से छकतला ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।




