सेंधवा: गर्भवती महिलाओं के लिए निःशुल्क सोनोग्राफी सेवा जारी

सेंधवा। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना और राष्ट्रीय मातृत्व सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को समय पर जांच और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सिविल अस्पताल सेंधवा में निःशुल्क सोनोग्राफी सेवा निरंतर जारी है। जिला बड़वानी कलेक्टर के निर्देशानुसार गर्भावस्था के दौरान संभावित जटिलताओं का समय रहते चिन्हांकन कर उनका निर्धारित प्रबंधन सुनिश्चित किया जा रहा है।
योजना के तहत प्रतिमाह 9 और 25 तारीख को जिला चिकित्सालय बड़वानी के स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. रितेश काग द्वारा सोनोग्राफी की जाती है। वहीं हर माह के प्रथम और तृतीय बुधवार को श्री नारायणदास अस्पताल सेंधवा की स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका दिवाकर द्वारा जांच सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
इसी क्रम में 4 दिसंबर 2025 को सिविल अस्पताल सेंधवा में 13 गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी जांच संपादित की गई। बीएमओ डॉ. कनेल ने जानकारी देते हुए बताया कि निःशुल्क सोनोग्राफी सेवा माह के प्रथम और तीसरे बुधवार तथा हर माह की 9 और 25 तारीख को उपलब्ध रहेगी।



