सेंधवा
सेंधवा में कान फोड़ू साइलेंसर पर पुलिस की कार्रवाई, मोटर साइकिल का साइलेंसर निकलवाकर चालान
शहर क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद थाना सेंधवा शहर पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

जनोदय पंच सेंधवा। थाना सेंधवा शहर क्षेत्र में लंबे समय से कान फोड़ू साइलेंसर लगी मोटर साइकिलों को लेकर मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस थाना सेंधवा शहर की टीम ने संबंधित मोटर साइकिल चालक को रोककर उसकी मोटर साइकिल की जांच की, जिसमें तेज आवाज वाला साइलेंसर पाया गया।
पुलिस द्वारा मौके पर ही मोटर साइकिल का कान फोड़ू साइलेंसर निकलवाया गया और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई। इसके साथ ही वाहन चालक को सख्त समझाइश दी गई कि भविष्य में इस प्रकार की गलती न करें। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में शांति व्यवस्था भंग करने वाले वाहनों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।



