सेंधवा

सेंधवा। 134 विद्यार्थियों को विधायक ने वितरण की साइकिल, विधायक बोले- खेल अकादमी की मिलेगी सौगात

सेंधवा। सेंधवा विधानसभा के ग्राम चाचरियापाटी में साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेंधवा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री मोंटू सोलंकी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की पूजा-अर्चना से हुई। तत्पश्चात सरस्वती वंदना एवं धरती वंदना प्रस्तुत की गई। जिसमें सारिका, पूजा और ललिता ने अपनी प्रस्तुति दी। अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया एवं स्वागत गीत निर्मला व अर्चना ने प्रस्तुत किया।

विधायक श्री मोंटू सोलंकी ने कक्षा 9वीं के 68 बालिकाओं व 59 बालकों (कुल 127) तथा कक्षा 6वीं के 5 बालक एवं 2 बालिकाओं को साइकिल वितरित की। इस प्रकार कुल 134 साइकिलों का वितरण किया गया। ग्राम पंचायत चाचरिया के सरपंच प्रतिनिधि सायसिंग आर्य ने भी साइकिल वितरण में सहभागिता की।

अपने संबोधन में विधायक श्री मोंटू सोलंकी ने कहा कि शिक्षक अच्छी शिक्षा दे कर गांव को आगे बढ़ा रहे हैं, उसी तरह आप सभी छात्र-छात्राओं की जिम्मेदारी है कि आप अच्छी पढ़ाई करें और अपने माता-पिता, गांव, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। सरकार की नीतियाँ शिक्षा को कमजोर करने का काम कर रही हैं, लेकिन आप मेहनत और लगन से शिक्षा को मजबूत बना सकते हैं।

खेल अकादमी की आवश्यकता –

विधायक ने आगे कहा कि हमारा क्षेत्र खेलों में पीछे है। इसलिए खेल अकादमी की आवश्यकता है। इसके लिए मैं लगातार संघर्षरत हूं और अब 5 से 6 एकड़ भूमि की जरूरत है। दो जगह खेल अकादमी हेतु जमीन चिन्हित की गई है। इसके लिए जब से विधायक बना हूं तब से इसके लिए लड़ाई लड़ रहा हूं अब जा कर इसकी प्रक्रिया आगे बड़ी है।
अब हमारे क्षेत्र में एक अच्छी पहल होगी जो खेल में भी हमारे समाज के लोगों को आगे बढ़ने के लिए मौका मिलेगा ।
साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि चाचरिया में पीएम श्री स्कूल भी बनने जा रहा है। जमीन की कमी को लेकर उन्होंने हाल ही में एसडीएम से चर्चा की है और फॉरेस्ट क्षेत्र के पास जमीन देखी है। उसका चयन किया जा रहा है। बहुत ही जल्दी स्कूल का निर्माण चालू किया जायेगा ।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री मनोज मुजाल्दे ने विद्यालय में शौचालय, बाउंड्री वॉल एवं सांस्कृतिक मंच निर्माण की मांग रखी। इस पर विधायक श्री मोंटू सोलंकी ने मंच से घोषणा की कि विधायक निधि से सांस्कृतिक मंच का निर्माण कराया जाएगा।

यह रहे मौजूद-

कार्यक्रम में अरुण गुप्ता, पंकज मालवीय, जानी भाईजान, निर्मल मालवीया, अंतिम मालवीया, कैलाश मालवीया, भगवान खेड़े, भीमसिंग सोलंकी, सुरेश डुडवे, डॉ. मौजीलाल, प्राचार्य मनोज मुजाल्दे, शोभाराम डावर, कुंदन जायसवाल, खोडे सर, विनोद दिवाकर, शीतल डोके, वैशाली देवी और पूनम चौहान। आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!