इंदौरअपराधमुख्य खबरे
इंदौर : किसान की 4 करोड़ की जमीन पर फर्जी रजिस्ट्री, पटवारी सहित दो पर केस दर्ज

इंदौर की तुकोगंज पुलिस ने किसान की जमीन को फर्जी तरीके से बेचने के मामले में पटवारी रामगोपाल रातडिया और अनिल बोहरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दोनों पर स्टाम्प नंबर खरीदकर उस पर फर्जी हस्ताक्षर कर 4 करोड़ की जमीन को 1 करोड़ 1 लाख में दिखाकर रजिस्ट्री करने का आरोप है।
शिकायतकर्ता विजय भट्ट के अनुसार, दोनों ने ग्राम डोकरपुरा के किसान अब्दुल रईस की 3.378 हेक्टेयर जमीन का कूटरचित दस्तावेज तैयार किया और भुगतान को भी फर्जी हस्ताक्षर के जरिए दर्शाया। जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
जांच में यह भी सामने आया कि अनिल बोहरा ने एक दूसरा एग्रीमेंट कर भूमि का हिस्सा अपने परिचितों और कर्मचारी परिवारों के नाम स्थानांतरित करने की कोशिश की। पूरी साजिश में पटवारी की भूमिका की पुष्टि होने के बाद केस दर्ज किया गया।



