इंदौर: महू आर्मी क्षेत्र में धमाका, जमीन में धंसा बम फटा, भेड़ चराते किशोर की मौत
भेड़ चराने के दौरान आर्मी क्षेत्र में हुए धमाके में गंभीर रूप से घायल हुआ किशोर

शुक्रवार शाम इंदौर के पास महू के आर्मी क्षेत्र में एक हादसे में जमीन में धंसा बम फट गया। भेड़ चराने के दौरान हुए धमाके में एक किशोर गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
इंदौर के पास महू के आर्मी क्षेत्र में शुक्रवार शाम हादसा हुआ। करीब शाम 5 बजे भेड़ चराने के दौरान अचानक जमीन में धंसा बम फट गया। धमाका इतना तेज था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई और एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया।
धमाके के बाद आर्मी के जवान मौके पर पहुंचे। घायल किशोर को पहले महू के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे एमवाय अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
हादसे के समय अंबाराम मैना अपने 15 वर्षीय बेटे अनिल के साथ भेड़ चरा रहे थे। भेड़ें आर्मी एरिया में चली गईं, जिसके पीछे अनिल भी चला गया। हादसे में एक दर्जन भेड़ों की भी मौत हो गई। अनिल और उसका परिवार पीथमपुर इलाके में डेरे में रहता है।
पुलिस जांच
अनिल का परिवार मूल रूप से राजस्थान के पाली का रहने वाला है और प्रदेश में भेड़ बेचने आता है। अनिल के तीन छोटे भाई हैं, जो पाली में रहते हैं। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है। एडिशनल डीसीपी रूपेश द्विवेदी, मामले की जानकारी जुटा रहे हैं।



