खरगोन-बड़वानीमुख्य खबरे

कलेक्टर द्वारा नगरीय निकायों के कार्याे की समीक्षा, अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

बड़वानी। रमन बोरखड़े। कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागृह बड़वानी में जिले के सभी नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

1. कलेक्टर ने निर्देशित किया कि स्रोत पर कचरे का पृथक्करण कचरा प्रबंधन की सफलता के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण कदम है। घरों, दुकानों और अन्य स्थानों से निकलने वाले कचरे को वहीं पर गीला और सूखा कचरे में अलग-अलग करना है। गीले कचरे से खाद और सूखे कचरे को पुनर्चक्रण के लिए भेजा जाना सुनिश्चित किया जाये। जिससे किसी भी सार्वजनिक स्थान पर गंदगी न हो।

2. बल्क वेस्ट जेनरेटर का तात्पर्य उन बड़े संस्थानों, होटलों, अस्पतालों, मैरिज गार्डनों, या बड़े अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स से है, जहाँ से अधिक मात्रा में कचरा उत्पन्न होता हैं नगरीय निकाय को इन स्थानों की मैपिंग करनी होगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ये संस्थान अपने कचरे का निस्तारण स्वयं नियमों के अनुसार कर रहे हैं या नगरीय निकाय की विशेष व्यवस्था के तहत हो रहा है।

3. शहर को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए पार्क, सार्वजनिक स्थानों, दीवारों, सड़कों के किनारे, और चौराहों पर सुधार, पेंटिंग, बागवानी, और प्रकाश व्यवस्था जैसे कार्य करवाना सुनिश्चित किया जाये। आवासीय एवं व्यावसायिक क्षेत्रों में साफ-सफाई के लिए रेगुलर टीम के साथ फॉलोअप लिया जाए।

4. गार्बेज फ्री सिटी रेटिंग प्राप्त करने या उसे सुधारने के लिए आवश्यक मानदंडों जैसे सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों की सफाई, डोर-टू-डोर कलेक्शन,ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं सूखा कचरा प्रसंस्करण हेतु कार्य करवाया जाना सुनिश्चित किया जाए।

5. स्वच्छता सर्वेक्षण के सूचकांकों पर कार्य और आकलन करे यह भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला एक व्यापक शहरी स्वच्छता और सफाई सर्वेक्षण है।सर्वेक्षण में निर्धारित विभिन्न सूचकांकों जैसे नागरिक प्रतिक्रिया, सर्विस लेवल प्रोग्रेस, सर्टिफिकेशन, आदि को ध्यान में रखते हुए अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए योजना बनाना और उसका नियमित रूप से मूल्यांकन करना।

6. बैठक में पीएम आवास योजना,पीएम स्वनिधि एवं एसटीपी के कार्य की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री सोहन कनास, समस्त नगरीय निकायों के सी एम ओ सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!