इंदौर-ग्वालियर में इंडिगो की 15 फ्लाइटें आज भी रद्द, 7 दिन में 155 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित

इंदौर — इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों में जारी रद्दीकरण का असर मंगलवार को भी दिखा। ग्वालियर में बॉम्बे से आने वाली और बॉम्बे जाने वाली दो उड़ानें रद्द की गईं। वहीं इंदौर एयरपोर्ट पर आज आने और जाने वाली 13 फ्लाइटें रद्द रहेंगी। पिछले दिनों की तुलना में यह संख्या कम है — सोमवार को 18 और रविवार को 24 से अधिक उड़ानें रद्द हुई थीं।
इंडिगो का कहना है कि उड़ानों का संचालन जल्द सामान्य हो जाएगा। एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि आज मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद रूट प्रभावित हैं, जबकि पिछले तीन दिनों से निरस्त हो रही पुणे, जयपुर और अन्य शहरों की उड़ानें आज संचालित हो रही हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन और एयरलाइंस नंबर जारी किए गए हैं।
ट्रैवल एजेंटों का कहना है कि स्थिति अभी पूरी तरह सामान्य नहीं हुई है। 3 दिसंबर से अब तक 155 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। शनिवार को 34 और शुक्रवार को 36 उड़ानें रद्द हुई थीं।
इंदौर से होने वाली करीब 70% उड़ानें इंडिगो संचालित करती है, इसलिए क्रू की कमी का सबसे अधिक असर यहीं देखने को मिला। शेष 30% उड़ानें एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अलायंस एयर और स्टार एयर संचालित करती हैं।
इंदौर एयरपोर्ट से रोजाना 95+ उड़ानें उड़ान भरती हैं, जिनमें से 74 उड़ानें इंडिगो की हैं। एयर इंडिया 12 उड़ानें, एयर इंडिया एक्सप्रेस 12 उड़ानें, स्टार एयर गोंदिया और अहमदाबाद के लिए उड़ानें, तथा अलायंस एयर दिल्ली के लिए 1 उड़ान संचालित करती है।



