बड़वानी पुलिस की बड़ी सफलता: हत्या के मामले में 6 साल से फरार ₹10,000 का इनामी गिरफ्तार
थाना बड़वानी पुलिस ने हत्या के गंभीर मामले में छह साल से फरार चल रहे इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

बड़वानी पुलिस ने हत्या के मामले में छह वर्ष से फरार ₹10,000 के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 2020 में ग्राम बलखड में विवाद के बाद धारदार फालिया से एक युवक की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को गोठानिया गांव से दबिश देकर पकड़ा।
थाना बड़वानी पुलिस के अनुसार, 15 मार्च 2020 को ग्राम बलखड में मोहन पिता इकबाल भील उम्र 20 वर्ष और ईकबाल पिता गेमलिया भील, निवासी ग्राम बलखड ने सुरम पिता ढेमला भील उम्र 25 वर्ष की शराब पीने के रुपये देने को लेकर विवाद में धारदार फालिया से हत्या कर दी थी। फरियादी बहादुर पिता ढेमला भील की रिपोर्ट पर थाना बड़वानी में अपराध क्रमांक 178/2020 धारा 302, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था। घटना के बाद से आरोपी ईकबाल पिता गेमलिया भील फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक बड़वानी जगदीश डावर ने ₹10,000 का इनाम घोषित किया था।
सटीक सूचना और त्वरित दबिश से सफलता
पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर और एसडीओपी दिनेशसिंह चौहान के मार्गदर्शन में आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी। इस बीच थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेशसिंह कुशवाह को सूचना मिली कि आरोपी ईकबाल उर्फ ईलबाल पिता गेमलिया भील उम्र 45 वर्ष ग्राम बलखड, वर्तमान में अपने ससुराल ग्राम गोठानिया थाना सिलावद में छिपा हुआ है। पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश करने के बाद केंद्रीय जेल बड़वानी भेज दिया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक दिनेशसिंह कुशवाह, उनि रवि ठाकुर, सउनि राजेन्द्र अटौदे, सउनि अशद खान (पुलिस अधीक्षक कार्यालय बड़वानी), सहायक उप निरीक्षक दीपक ठाकुर, प्रआर 70 शैलेन्द्रसिंह परिहार, प्रआर 116 अजमेरसिंह रावत, प्रआर 437 रविशंकर मुजाल्दे, आर 515 हितेन्द्र, आर 91 अंतरसिंह रावत, आर 09 सरदारसिंह, आर 55 लक्ष्मण जामोद, आर 566 ज्ञानेश्वर तायडे (थाना पाटी) की विशेष भूमिका रही। बड़वानी पुलिस द्वारा फरार एवं इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सतत अभियान जारी है।



