इंदौर: AI से नौकरी गई, ज्वेलरी शॉप में 16 लाख की चोरी, ज्वेलरी चोरी का खुलासा, ग्राफिक्स डिजाइनर और छात्रा गिरफ्तार
राऊ क्षेत्र की ज्वेलरी शॉप से 16.17 लाख के आभूषण चोरी, सीसीटीवी और स्कूटर से खुला राज

इंदौर के राऊ क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। रेकी के बाद की गई वारदात में लाखों के आभूषण चोरी हुए थे। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया पूरा माल बरामद कर लिया है।
ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी
इंदौर शहर के राऊ क्षेत्र स्थित सिलिकान सिटी में ज्वेलरी शॉप में लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया। रविवार रात श्री ज्वेलर्स के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण चोरी किए गए थे। दुकान संचालक देवेंद्र सोनी ने घटना की रिपोर्ट राऊ थाने में दर्ज कराई थी।
पुलिस का खुलासा
डीसीपी जोन-एक कृष्ण लालचंदानी के अनुसार, पुलिस ने मामले में ग्राफिक डिजाइनर प्रियांशु और उसकी दोस्त आर्या को गिरफ्तार किया है। दोनों ने कई दिनों तक दुकान की रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 16 लाख 17 हजार रुपये कीमत के आभूषण बरामद किए हैं।
प्रियांशु आईटी कंपनी में कार्यरत था,
पुलिस के अनुसार प्रियांशु एक बड़ी आईटी कंपनी में कार्यरत था, लेकिन AI के कारण उसकी नौकरी चली गई थी। आर्या नीट की तैयारी कर रही छात्रा है। आर्या जशपुर (छत्तीसगढ़) और प्रियांशु मंडला का रहने वाला है। दोनों छठी कक्षा से एक साथ पढ़ते आ रहे हैं और वर्तमान में राऊ स्थित पलाश परिसर में रह रहे थे।
ऐसे मिला सुराग
टीआई राजपाल सिंह राठौर के अनुसार आरोपित कई दिनों से दुकान की रेकी कर रहे थे। वारदात से दो दिन पहले एएसआई मधुकर विश्वकर्मा ने संदिग्ध अवस्था में खड़े एक स्कूटर की फोटो ली थी। आरोपी स्कूटर दूर खड़ा कर रेकी करने गए थे, जिससे पुलिस को संदेह हुआ।
भोपाल से गिरफ्तारी
घटना के बाद स्कूटर की जानकारी के आधार पर पुलिस मंडला पहुंची और वाहन मालिक से पूछताछ की। इसके बाद प्रियांशु की तलाश की गई, जिसकी लोकेशन घटना स्थल के आसपास पाई गई। संदेह पुख्ता होने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को भोपाल रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी के अनुसार आरोपी चोरी किए गए आभूषण बेचने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सराफा बाजार में दुकानदारों ने उन्हें कम उम्र का समझकर उचित दाम नहीं दिए।



