सेंधवा: ‘कालेज चलो अभियान’ की औपचारिक शुरुआत, विद्यार्थियों को दी गई प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी

सेंधवा; वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के आदेशानुसार सत्र 2026-2027 की प्रवेश प्रक्रिया पूर्व कालेज चलो अभियान के विधिवत शुरुआत कि गई ।जिसमे प्राचार्य डॉ जी एस वास्कले सहित स्टाफ उपस्थित रहा ।कालेज चलो अभियान के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी जितेश्वर खरते ने बताया कि यह प्रक्रिया 5 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक प्रथम चरण में आयोजित कि जा रही है । इसमें स्कूल विजिट,आओ जाने महाविद्यालय , सोशल मीडिया अभियान,नई शिक्षा नई दिक्षा कार्यक्रम संपन्न होंगे ।बुधवार को इस अभियान के अन्तर्गत कन्या शाला संदीपनी विद्यालय में विद्यार्थियों को कालेज की जानकारी साझा की गई।

इसमें डॉ मनोज तारे ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया के विभिन्न चरणों की जानकारी, प्रवेश के समय उपयोग में आने वाले दस्तावेज की जानकारी साथ ही साथ विषय चयन के संबंध में विस्तार से बताया । डॉ कलीराम पाटिल द्वारा मेजर ,माइनर एवं मार्टी डिसिप्लिनरी विषयों की जानकारी देते हुए बताया कि मेजर विषय प्रवेश पंजीयन के समय ही विद्यार्थी को चयन करना होगा, इसलिए सावधानी से विषय चयन करें,पहली बार विषय चयन के पश्चात वह परिवर्तित नहीं होता है ।प्रो शिव बार्चे द्वारा मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित जन कल्याण योजनाओं जैसे आवास योजना, पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री मेधावी योजना, मुख्यमंत्री संबल योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया । डॉ जितेन्द्र साईखेडिया ने महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों और एवं उपलब्ध संसाधनों की जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले समय में महाविद्यालय के संसाधनों में विस्तार होगा ।इस अवसर पर कन्या शाला के प्रभारी प्राचार्य डॉ संजीव निकुम एंव विद्यालय के स्टाफ का महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।यह जानकारी नोडल अधिकारी डॉ जितेश्वर खरते द्वारा दी गई ।



