मंत्री विजय शाह बोले- जो लाडली बहनें सीएम का सम्मान नहीं करेगी उनकी करेंगे जांच
लाडली बहना योजना और विभागीय लापरवाही पर मंत्री के तेवर, बढ़ी राजनीतिक हलचल

रतलाम | रतलाम में आयोजित जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री विजय शाह के बयान और व्यवहार को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बैठक में लाडली बहना योजना को लेकर दिए गए बयान और एक कर्मचारी के साथ किए गए व्यवहार का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
बैठक के दौरान मंत्री विजय शाह ने महिला बाल विकास अधिकारी से लाडली बहना योजना के आंकड़ों की जानकारी ली। अधिकारी ने बताया कि जिले में लगभग ढाई लाख लाडली बहनें हैं। इस पर मंत्री ने लाडली बहनों का सम्मेलन आयोजित करने की बात कही और कहा कि मुख्यमंत्री का सम्मान करने के लिए कम से कम 50 हजार बहनों को आना चाहिए।
मंत्री ने कहा कि सरकार गरीब बहनों के जीवन में खुशहाली ला रही है और दो साल में एक बार धन्यवाद तो बनता है। इसी दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जो लाडली बहनें सम्मेलन में नहीं आएंगी, उनकी जांच कराई जा सकती है। आधार लिंक न होने जैसी प्रक्रियाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने जांच लंबित रखने की बात कही, हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि सरकार ज्यादा परेशान नहीं करना चाहती और सम्मानजनक तरीके से सम्मान होना चाहिए।
बैठक में दूसरा विवाद उस समय हुआ जब ऊर्जा विभाग के अधिकारी मौजूद नहीं थे और विभाग की ओर से जानकारी देने के लिए मैकेनिक संतोष तंवर पहुंचे थे। मंत्री ने अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई और मैकेनिक को चुटकी बजाकर बैठक से बाहर निकाल दिया। मंत्री ने कहा कि कार्यपालन यंत्री की जगह मैकेनिक को भेजना गलत है।
दोनों घटनाओं के वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर हलचल तेज हो गई है। लंबे समय बाद रतलाम आए मंत्री विजय शाह एक बार फिर अपने बयानों और व्यवहार को लेकर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं।



