इंदौर के युवा अभिनेता की एंट्री से वेलकम फ्रेंचाइजी में नया रंग, वेलकम टू द जंगल में नजर आएंगे शहर के अभिनेता आदित्य
ट्रेलर और सेट से सामने आई तस्वीरों ने बढ़ाई उत्सुकता, लंबे संघर्ष के बाद मिला बड़ा अवसर

बॉलीवुड की चर्चित फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म में शहर के एक युवा कलाकार की भागीदारी सामने आई है। ट्रेलर और सेट की तस्वीरों से उनके किरदार को लेकर चर्चा तेज हुई है। यह प्रोजेक्ट बड़े बजट और बहु-कलाकारों वाली फिल्मों में शामिल है।
इंदौर। बॉलीवुड की फिल्म वेलकम फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी “वेलकम टू द जंगल” में इंदौर के युवा अभिनेता आदित्य अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराते नजर आएंगे। ट्रेलर में आदित्य का आत्मविश्वास और स्क्रीन प्रेज़ेंस दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है।
सेट से सामने आई झलक
फिल्म के सेट से सामने आई तस्वीरों में आदित्य क्लैप बोर्ड के साथ शूटिंग के माहौल में नजर आ रहे हैं। यह उनके फिल्मी सफर की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। यह मल्टीस्टारर फिल्म बड़े बजट और मनोरंजक प्रोजेक्ट्स में गिनी जा रही है, जिसमें आदित्य को एक महत्वपूर्ण किरदार सौंपा गया है।
इंदौर से मुंबई तक का सफर
इंदौर निवासी आदित्य ने डेली कॉलेज, इंदौर से शिक्षा प्राप्त की। अभिनय के प्रति जुनून उन्हें मुंबई ले गया, जहां उन्होंने करीब दस वर्षों तक थिएटर, स्क्रीन टेस्ट और ऑडिशन के माध्यम से लगातार मेहनत की। छोटे प्रोजेक्ट्स और मंचीय प्रस्तुतियों के जरिए उन्होंने अपने अभिनय कौशल को निखारा।
फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला, जो छिछोरे, बाग़ी सीरीज़ और चंदू चैंपियन जैसी फिल्मों से जुड़े रहे हैं, तथा निर्देशक अहमद खान, जिन्होंने बाग़ी 3 और हीरोपंती 2 का निर्देशन किया है, ने कड़े ऑडिशन और स्क्रीन टेस्ट के बाद आदित्य का चयन किया।
अभिनेता की प्रतिक्रिया
आदित्य ने कहा, “यह फिल्म मेरे लिए सिर्फ एक डेब्यू नहीं, बल्कि वर्षों की मेहनत, असफलताओं और सीख का परिणाम है। अगर इंसान खुद पर भरोसा रखे और लगातार प्रयास करता रहे, तो सफलता जरूर मिलती है।”
इस उपलब्धि से आदित्य के परिवार और मित्रों में उत्साह है। साथ ही यह इंदौर के युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत के रूप में देखा जा रहा है। अब दर्शकों को बड़े पर्दे पर उनके किरदार और अभिनय का इंतजार है।



