इंदौर; में महिला की पीट-पीटकर हत्या, आठ दिन पहले मां बनी महिला की मौत
एमआर-10 स्थित ईंट-भट्ठे पर रहने वाली महिला की एमवाय अस्पताल में मौत, पति हिरासत में

शुक्रवार रात इंदौर के जस्सा कराड़िया इलाके में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गंभीर हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हुई। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है।
इंदौर के जस्सा कराड़िया इलाके में शुक्रवार रात एक महिला की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया। घटना एमआर-10 के पास जस्सा कराड़िया ईंट-भट्ठे की है। गंभीर हालत में महिला को एम्बुलेंस से एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस जांच और कार्रवाई
टीआई सुशील पटेल के अनुसार, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में महिला के पति सचिन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है।
मृतक महिला सोनम भील (24) और उसका पति सचिन मूल रूप से टीकमगढ़ जिले के निवासी हैं। दोनों कुछ साल पहले काम के सिलसिले में इंदौर आए थे और ईंट-भट्ठे पर रह रहे थे। आठ दिन पहले सोनम ने एक बेटी को जन्म दिया था।
विवाद के बाद बिगड़े हालात
रात में दंपती के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान पति सचिन ने सोनम के पेट पर लात मारी और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद वह बेसुध हो गई। उसे एमवाय अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई
दंपती का एक दो साल का बच्चा भी है। उनके परिवार के अन्य सदस्य भी उसी ईंट-भट्ठे पर रहते हैं। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।



