इंदौर में देर रात युवक की चाकू मारकर हत्या, दोस्त अस्पताल ले गए, रास्ते में मौत
आजाद नगर क्षेत्र की घटना, घायल को एमवाय अस्पताल ले जाया गया, पुलिस जांच में जुटी

इंदौर के आजाद नगर क्षेत्र में देर रात चाकू से किए गए हमले में एक युवक की मौत हो गई। घायल अवस्था में दोस्तों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से पहले दिन में विवाद की जानकारी सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंदौर के आजाद नगर क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घायल युवक को उसके दोस्त गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना लाल पेट्रोल पंप के पास हुई बताई जा रही है।
टीआई लोकेश भदौरिया के अनुसार मृतक की पहचान नीरज उर्फ निर्भय पुत्र मांगीलाल गंगराडे, निवासी हिम्मत नगर पालदा के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर रात में ही डीसीपी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा घटनास्थल और परिस्थितियों की जांच की जा रही है।
विवाद और हमला
जानकारी के मुताबिक दिन में नीरज का तीन नाबालिगों से विवाद हुआ था। इसके बाद रात में उन्होंने अचानक आकर नीरज पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान नीरज का दोस्त रितेश बघेल भी मौके पर मौजूद था। बचाव करने पर आरोपियों ने रितेश बघेल पर भी चाकू से वार किया।
जांच और तलाश
रात करीब दो बजे रितेश बघेल ही नीरज को अस्पताल लेकर आया था। पुलिस इस मामले में तीनों नाबालिगों और उनके साथियों की तलाश कर रही है। मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच जारी है।



