सेंधवामुख्य खबरे
सेंधवा। शिकायत ने खोल दी राशन दुकान की पोल, सिस्टम अब हरकत में

सेंधवा। सेंधवा अंचल के ग्राम सोनखेड़ी के ग्रामीणों के द्वारा राशन वितरण में गडबड़ी की शिकायत के संबंध में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सेंधवा के द्वारा माँ भगवति स्व सहायता समूह सोनखेडी के द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण 24 दिसम्बर को किया गया था। जिसके जाँच प्रतिवेदन में उल्लेखित किया गया कि उचित मूल्य दुकान सोनखेडी में स्टॉक रजिस्टर अद्यतन नहीं पाया गया, वितरण पंजी, शिकायत पुस्तिका, निरीक्षण पुस्तिका, निगरानी समिति रजिस्टर, राशन कार्ड पंजी, पीला बोर्ड, स्टॉक बोर्ड, निगरानी समिति सदस्यों का बोर्ड, नहीं पाया गया।
साथ ही दुकान में पास मशीन में दर्ज स्टॉक अनुसार गेहू पीडीएस 79.34 क्विंटल एवं चावल 51.74 क्विंटल, शक्कर 0.82 क्विंटल, गेहू आईसीडीएस-11.35 क्विंटल, गेहू एमडीएम 35.33 क्विंटल, चावल एमडीएम 6.94 क्विंटल, चावल आईसीडीएस 3.16 क्विंटल कम पाया गया।

उक्त अनियमितता के आधार पर सम्बंधित विक्रेता ममता पति जगसिंह माँ भगवति स्व सहायता समूह सोनखेडी के विरुद्ध म.प्र.सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 की कंडिका का उल्लंघन होकर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दंडनीय अपराध होने से सक्षम न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सेंधवा में प्रकरण दर्ज होकर संबंधितो को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया जाकर प्रकरण में 09 जनवरी को पेशी नियत होकर प्रकरण प्रचलित हैं।



