किल्लौद सीएचसी में मरीजों के बेड पर कुत्तों का कब्जा, अव्यवस्थाओं पर सवाल

खंडवा। मुश्ताक मंसूरी; खंडवा जिले के किल्लौद ब्लॉक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में अव्यवस्था इस हद तक बढ़ चुकी है कि अस्पताल के वार्ड भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। सोमवार को सामने आई तस्वीरों में वार्ड के अंदर मरीजों के लिए लगाए गए बेड पर आवारा कुत्ते बैठे और आराम करते दिखे। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और अस्पताल की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, अस्पताल में न तो बीएमओ की नियमित निगरानी रहती है और न ही स्टाफ की मौजूदगी सुनिश्चित होती है। सफाई व्यवस्था लंबे समय से शून्य बताई जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि वार्ड के दरवाजे खुले पड़े रहते हैं, जिसके कारण कुत्ते आसानी से भीतर पहुंचकर बेड पर बैठ जाते हैं। वायरल तस्वीरों ने अस्पताल में संक्रमण नियंत्रण के मानकों की अनदेखी को भी उजागर कर दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि सीएचसी में डॉक्टर समय पर उपलब्ध नहीं रहते और नर्सिंग स्टाफ भी घंटों अनुपस्थित रहता है। लोगों का कहना है कि अस्पताल की यह स्थिति मरीजों के लिए खतरा बन गई है, जिससे इलाज कराने में डर लगता है। क्षेत्रवासियों ने खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता और जिला स्वास्थ्य अधिकारी से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
मामले के सामने आने के बाद कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं और अव्यवस्थाओं पर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।



