विधायक छाया मोरे ने विधानसभा में उठाए जनहित के अहम मुद्दे

खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। विधायक छाया मोरे ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में क्षेत्र की जनता से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया। जनहित के प्रति सक्रिय रहने वाली विधायक ने तीन मुख्य विषयों पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया।
पहला मुद्दा मोबाइल टॉवर से जुड़ा था। प्रश्न क्रमांक 560 में उन्होंने पूछा कि निजी और शासकीय भूमि पर दूरसंचार कंपनियों ने कितने मोबाइल टॉवर लगाए हैं, क्या इनके लिए व्यवसायिक डायवर्सन कराया गया है और क्या स्थापना से पहले पर्यावरणीय व विभागीय अनुमति ली गई थी।
दूसरा सवाल किसानों के नुकसान और मुआवजा वितरण से संबंधित था। प्रश्न क्रमांक 610 के तहत उन्होंने खरीफ फसलों को प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान, सर्वे रिपोर्ट तैयार करने वाले अधिकारियों, कितने हेक्टेयर क्षेत्र को प्रभावित माना गया और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कितने किसानों को बीमा राशि मिली—इन सभी बिंदुओं पर सरकार से जानकारी मांगी।
तीसरे सवाल में उन्होंने पंधाना विधानसभा क्षेत्र में नगर एवं ग्राम निवेश विभाग द्वारा आवासीय, व्यवसायिक और औद्योगिक उपयोग के लिए प्रस्तावित भूमि, दी गई अनुमति, कॉलोनियों की सूची, स्वीकृति तिथि और नंबर की जानकारी की मांग की। साथ ही बिना अनुमति विकसित हो रही कॉलोनियों और प्लॉट बिक्री पर उठाई गई कार्रवाई पर स्पष्टीकरण भी मांगा।
विधायक छाया मोरे द्वारा उठाए गए ये मुद्दे क्षेत्र की गंभीर समस्याओं से जुड़े हैं, जिन पर उन्होंने सरकार का ध्यान आकर्षित किया।



