खंडवा। कोहदड़दृडोंगरगांव के बीच पुलिया पर ओवरब्रिज या अंडरब्रिज निर्माण बनाने के लिए सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने लिखा पत्र
बग़मार, कोहदड़ और डोंगरगांव रेलवे स्टेशनों पर बंद स्टॉपेज से पुनः प्रारंभ करने की विधायक छाया मोरे की मांग

खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। पंधाना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बग़मार, कोहदड़ एवं डोंगरगांव रेलवे स्टेशनों पर सामान्य यात्री गाड़ियों के स्टॉपेज लंबे समय से बंद होने के कारण क्षेत्रवासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यह स्टॉपेज कोरोना काल के दौरान अस्थायी रूप से बंद किए गए थे, लेकिन आज दिनांक तक इन्हें पुनः प्रारंभ नहीं किया गया है।
इन तीनों रेलवे स्टेशनों के अंतर्गत प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामीण, छात्र, किसान, श्रमिक एवं व्यापारी वर्ग यात्रा करता है। स्टॉपेज बंद होने के कारण यात्रियों को वैकल्पिक साधनों पर निर्भर रहना पड़ रहा है, जिससे समय एवं आर्थिक संसाधनों की अनावश्यक क्षति हो रही है। क्षेत्रवासियों को दैनिक आवागमन में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में पंधाना विधानसभा क्षेत्र की विधायक छाया मोरे द्वारा पत्र क्रमांक 432/वि /178/25 दिनांक 29.12.25 के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक, भुसावल रेल मंडल से आग्रह किया गया है कि जनहित एवं क्षेत्रीय आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए बग़मार, कोहदड़ एवं डोंगरगांव रेलवे स्टेशनों पर पूर्ववत स्टॉपेज शीघ्र प्रारंभ किए जाएं, जिससे आम जनता को राहत मिल सके।

इसी क्रम में खंडवा लोकसभा क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल द्वारा पत्र क्रमांक 1582/ादू/2025 दिनांक 19.12.25 के माध्यम से भी मध्य रेल भुसावल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक को एक पृथक पत्र प्रेषित किया गया है। पत्र में कोहदड़ स्टेशन एवं डोंगरगांव के मध्य स्थित पुरानी पुलिया पर ओवरब्रिज अथवा अंडरब्रिज निर्माण की आवश्यकता को रेखांकित किया गया है।
पत्र के अनुसार, कोहदड़ स्टेशन और डोंगरगांव के बीच स्थित यह पुलिया लगभग 30 गांवों के लोगों के आवागमन का मुख्य मार्ग है। इसी पुलिया से स्कूली बच्चों का आना-जाना, ग्रामीणों का कृषि कार्य हेतु निकलना तथा बसों का संचालन होता है। कोहदड़, छनेरा, बिहार, इटवा, भीलखेड़ी, पाडल्या, गांधवा, डोंगरगांव, बोरगांव, लहोरिया, जगतपुरा, रामपुरी कालापाट, चारखेड़ा, कुमठा, बोरखेड़ा, सराय, ऐड़ा, अडेला, खिड़गांव सहित अन्य गांवों के लोगों का खंडवा एवं बोरगांव जाना इसी मार्ग से होता है।
बारिश के दिनों में यह पुलिया पूरी तरह भर जाती है, जिससे रास्ता बंद हो जाता है। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को जोखिम उठाकर पुलिया पार करनी पड़ती है। पुलिया के नीचे अधिक गड्ढे होने के कारण कई बार आवागमन संभव नहीं हो पाता तथा रेल विभाग द्वारा सुरक्षा कारणों से यहां खुदाई कर मार्ग को बंद भी कर दिया जाता है।
पत्र में मांग की गई है कि लगभग 30 गांवों की इस गंभीर आवागमन समस्या को देखते हुए कोहदड़दृटाकलीकला मार्ग की इस पुलिया पर ओवरब्रिज का निर्माण किया जाए। यदि ओवरब्रिज निर्माण संभव न हो तो यहां अंडरब्रिज का व्यवस्थित निर्माण कर जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए, जिससे आवागमन सुचारू रूप से हो सके।

दोनों जनप्रतिनिधियों द्वारा संबंधित अधिकारियों से जनहित में शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने एवं आवश्यक निर्देश जारी करने का अनुरोध किया गया है, ताकि क्षेत्रवासियों को लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से राहत मिल सके।



