Khandwa News अनुपूरक बजट में पंधाना को बड़ी सौगात कृ 5 सड़कों के साथ दीवाल बाईपास स्वीकृत, विधायक छाया मोरे की सक्रियता रंग लाई, विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार तेज

खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। द्वितीय अनुपूरक बजट 2025-26 में पंधाना विधानसभा को लंबे समय बाद विकास की जो सौगात मिली है, उसने पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना दिया है। क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर लगातार सक्रिय रहीं विधायक छाया मोरे की पहल एक बार फिर रंग लाई है।
पंधाना क्षेत्र के दीवाल गांव में संकरे मार्ग के कारण होने वाली दुर्घटनाओं और यातायात समस्या को देखते हुए, गांव के बाहर से बाईपास रोड निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। यह बाईपास 4 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा और स्थानीय लोगों को बड़ी राहत देगा।
4 सड़कें भी स्वीकृत कृ ग्रामीण संपर्क मार्गों को मिलेगा नया जीवन
अनुपूरक बजट में पंधाना के लिए कुल पाँच महत्वपूर्ण सड़कों की स्वीकृति मिली हैकृ
बरुड़दृबिलनखेड़ादृछिरवेल मार्ग कृ 1 करोड़
पिपलोददृलालमाटी रोड कृ 1.40 करोड़
बड़ोदा अहीरदृदीवाल मार्ग कृ 1.65 करोड़
टेमिदृखिड़गांव मार्ग कृ 1.80 करोड़
इन मार्गों के निर्माण एवं उन्नयन से कृषि परिवहन, स्कूल आवागमन और ग्रामीण संपर्क में बड़ा सुधार आएगा।
पहले भी मिल चुकी हैं बड़ी सौगातें
कुछ ही दिनों पहले खंडवादृपंधाना मुख्य मार्ग के लिए 52.48 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी। इसके साथ ही तीन अन्य सड़कों का भूमिपूजन भी च्ॅक् मंत्री राकेश सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ था। इससे स्पष्ट है कि पंधाना क्षेत्र में सड़क विकास को राज्य सरकार और विभाग प्राथमिकता दे रहे हैं।
विधायक छाया मोरे की सक्रियता पर क्षेत्र की सराहना
लगातार भोपाल स्तर पर पैरवी, जनसमस्याओं को लेकर सजगता के साथ ही मुख्यमंत्री मंत्रियों और अधिकारियों से निरंतर संवाद कृ इन सबके कारण पंधाना विधानसभा आज विकास की नई दिशा पा रही है। स्थानीय नागरिकों ने भी कहा कि “विधायक छाया मोरे की मेहनत और सक्रियता का ही परिणाम है कि अनुपूरक बजट में पंधाना को इतनी बड़ी सौगात मिली।”
आगामी दिनों में विकास की रफ्तार और तेज होने की उम्मीद
बजट स्वीकृति के साथ ही अब जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी और जमीन पर कार्य दिखने लगेंगे। ग्रामीण अंचल की ये सड़कें न केवल आवागमन को बेहतर बनाएँगी, बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी गति देंगी।
पंधाना में विकास की नई तस्वीर उभर रही है कृ और इसका श्रेय विधायक छाया मोरे की निरंतर पहल और क्षेत्र के प्रति समर्पण को जाता है।




