खंडवा-बुरहानपुरधर्म-ज्योतिष, समाजमुख्य खबरे
खंडवा: दादाजी मंदिर के नवनिर्माण की प्रक्रिया तेज, फाउंडेशन कार्य के लिए टेंडर जारी

खंडवा के प्रसिद्ध दादाजी मंदिर के भव्य पुनर्निर्माण का काम अब तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। 30 जून 2025 को भूमिपूजन और डिजाइन फाइनल होने के बाद पहले फेज में फाउंडेशन कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं, जो 22 दिसंबर को खुलेंगे। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद नींव का कार्य पूरा होने में करीब एक वर्ष का समय लगेगा।
मंदिर निर्माण समिति के अनुसार, मंदिर में राजस्थान के मकराना से आने वाला करीब 1.30 लाख घनफुट संगमरमर लगेगा। खदानों और व्यापारियों से हुई चर्चाओं में स्पष्ट हुआ है कि सिर्फ मार्बल की आपूर्ति में ही लगभग 5 साल लग जाएंगे। इस कारण पूरा मंदिर निर्माण 6 साल से अधिक समय में पूरा होने का अनुमान है।
पहले चरण की निविदा में स्पष्ट किया गया है कि ठेकेदार को वर्तमान मंदिर को बिना किसी क्षति के नींव का कार्य करना होगा। दादाजी धाम का यह भव्य परिसर 108 संगमरमर के खंभों पर आधारित होगा, जिसे ‘डेढ़ नंबर’ सफेद पत्थर से तैयार किया जाएगा। निर्माण प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की जाएगी, जिसमें छोटे और बड़े दादाजी मंदिर सहित धूनीमाई क्षेत्र का विकास शामिल है।



