सेंधवा
सेंधवा में जयपुरी लोहार जमात का सालाना जलसा, बच्चों को दिए गए तोहफे

सेंधवा। शहर में बुधवार को जयपुरी लोहार जमात के बच्चों का सालाना जलसे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों की हौसला अफजाई और प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें तोहफे प्रदान किए गए। कार्यक्रम के संबंध में हाजी सलीम जिंद्रान और हाजी फरीद जोए ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किए जाते हैं, ताकि बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके और समाज में शिक्षा तथा संस्कारों का महत्व बढ़े। जलसे के दौरान हाजी निजामुद्दीन जिंद्रान, हाजी हमीद मार्डन, हाजी आमीन भुट्टो, सलीम भाई जिंद्रान हैमर, हाजी फरीद जोये, इस्लामुद्दीन जिंद्रान, सलीम अगवान, बब्बू जोये और जावेद जोये उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया और कार्यक्रम की सफलता के लिए योगदान दिया।



