बड़वानी; बस स्टेण्ड पर रिपेयरिंग कार्य करने पर हुई कार्यवाही

बड़वानी नगर पालिका परिषद बड़वानी द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न प्रकार की तैयारी की जा रही है । इसी को लेकर नगर पालिका द्वारा न्यू बस स्टैण्ड पर बसों की रिपेयरींग एवं धुलाई का कार्य प्रतिबंधित कर सार्वजनिक सूचना का बोर्ड न्यू बस स्टैण्ड पर चस्पा किया गया है एवं एक कर्मचारी की तैनाती भी बस स्टैण्ड पर की गई है । ताकि बस स्टैण्ड की स्वच्छता प्रभावित न हो । इसके बावजुद भी सोमवार 29 दिसम्बर को बस क्रमांक एमपी 45 पी 7225 का रिपेयरींग कार्य बस स्टैण्ड पर ही किया जा रहा था जिस पर नगर पालिका ने कार्यवाही करते हुए चालान काटा । सी.एम.ओ. द्वारा बताया गया कि इस संबंध में अध्यक्ष बस एसोसिएशन बड़वानी को भी पूर्व में पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है । अनियमितता पाये जाने पर अर्थदण्ड की कार्यवाही की जावेगी । उन्होने बस ऑपरेटर एवं यात्रियों से अपील भी की है कि बस स्टैण्ड की स्वच्छता में सहयोग प्रदान करें ।



