खरगोन-बड़वानीमुख्य खबरे

अंजड़: समर्पण सेवा संस्था ने मानसिक रूप से बीमार युवक को दिलाई नई जिंदगी, पहुंचाया आशा आश्रय गृह

संस्था के सदस्यों ने पुलिस और आश्रय गृह प्रबंधन के सहयोग से युवक का उपचार करवाने की जिम्मेदारी ली

अंजड़ में समर्पण सेवा संस्था ने मानवता का परिचय देते हुए एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक को उपचार और देखभाल के लिए आशा आश्रय गृह बड़वानी भेजा। संस्था के सदस्यों की तत्परता और पुलिस सहयोग से युवक को सुरक्षित नई शुरुआत मिली।

अंजड़ की समर्पण सेवा संस्था ने नगर के एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक को सहायता देकर मानवता का उदाहरण प्रस्तुत किया है। जानकारी के अनुसार अंजड़ निवासी युवक भैय्यू, जो लंबे समय से अकेले रह रहा था और मानसिक उपचार की आवश्यकता थी, बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ था। संस्था के सदस्यों ने पहल करते हुए युवक के दूर के रिश्तेदार भगवान भाई से चर्चा की। उन्होंने भी भैय्यू का इलाज करवाने पर सहमति जताई।


इलाज और देखभाल की व्यवस्था

संस्था ने आशा आश्रय गृह के व्यवस्थापक सचिन दुबे से संपर्क कर युवक के उपचार की व्यवस्था की। कर्मचारी समाधान पाटील अंजड़ पहुंचे और उन्होंने भैय्यू को नहलाकर नए कपड़े पहनाए। इसके बाद युवक को संस्था की गाड़ी से अंजड़ थाना लाया गया, जहां थाना प्रभारी आर. आर. चौहान को उपचार संबंधित जानकारी दी गई। सभी औपचारिकताओं के बाद भैय्यू को आशा आश्रय गृह बड़वानी रवाना किया गया।


मुस्कान से दिया नई शुरुआत का संदेश

एम्बुलेंस में बैठते समय भैय्यू ने मुस्कुराकर सभी का अभिवादन किया। उसकी मुस्कान ने यह संदेश दिया कि जीवन की शुरुआत कहीं से भी हो सकती है। इस मानवीय प्रयास में सतीश परिहार, देवेंद्र यादव, अजरूद्दीन मंसुरी, गिरीश चौहान और समाधान पाटील उपस्थित रहे। संस्था की इस पहल के लिए पुलिस प्रशासन और सामाजिक संगठनों ने आभार व्यक्त किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!