बड़वानी। शाम के समय सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने बड़वानी पुलिस की सतत फुट पेट्रोलिंग एवं वाहन चेकिंग अभियान

बड़वानी। रमन बोरखड़े। पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर के निर्देशानुसार जिले के सभी थाना प्रभारियों को शाम के समय फुट पेट्रोलिंग कर क्षेत्र में सक्रिय उपस्थिति बनाए रखने, अवैध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने तथा वाहनों की चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 04/12/2025 को सभी थाना/चौकी क्षेत्रों में पैदल भ्रमण, औचक चेकिंग एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

कार्यवाही के दौरान
◆ मुख्य चौराहों, बाजार क्षेत्रों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण किया गया।
◆ होटल, लॉज, धर्मशाला तथा ढाबों की आकस्मिक चेकिंग की गई।
◆ संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर अवैध गतिविधियों पर रोक हेतु समझाइश दी गई।
◆ शाम के समय क्षेत्र में सुरक्षा हेतु सतत फुट पेट्रोलिंग जारी।
◆ वाहन चेकिंग कर दस्तावेज़, नंबर प्लेट, हेलमेट एवं यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराया गया।
◆ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्ट न करने के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया।
फुट पेट्रोलिंग एवं वाहन चेकिंग का उद्देश्य शांति व्यवस्था बनाए रखना, अपराध नियंत्रण, यातायात अनुशासन सुनिश्चित करना एवं नागरिकों में सुरक्षा की भावना बढ़ाना है। पुलिस द्वारा यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
बड़वानी पुलिस की आम जनता से अपील
सभी नागरिकों से निवेदन है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक, आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट/संदेश साझा न करें। यातायात नियमों का पालन करें एवं सहयोग करें। किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। ऐसे मामलों में कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





