खरगोन-बड़वानीमुख्य खबरे

पानसेमल; 15 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड का विधायक बर्डे ने किया भूमि पूजन

पानसेमल। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जनपद पंचायत पानसेमल की ग्राम पंचायत टेमला के ग्राम खोडांमोहाली में 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नवीन सीसी रोड का भूमि पूजन पानसेमल विधायक श्याम बरडे द्वारा किया गया। यह सड़क विधायक निधि से स्वीकृत की गई है।

ग्राम में आगमन पर ग्रामीणों एवं महिला समूहों द्वारा विधायक श्याम बरडे का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन से हुई। इसके पश्चात ग्राम के वरिष्ठजनों एवं सरपंच प्रतिनिधि द्वारा पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्याम बरडे ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं और केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं से गांव, गरीब, मजदूर और किसानों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है।

 

विधायक ने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि वे जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को समझें और उनके समाधान के लिए तत्पर रहें। क्षेत्र की जनता उनके लिए सर्वोपरि है और जनसेवा को वे अपना दायित्व मानते हैं।

 

 

ग्रामीणों ने बताया कि विधायक बनने के बाद ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक से डेढ़ करोड़ रुपये तक के विकास कार्य स्वीकृत और संचालित हुए हैं। पूर्व में जहां पांच वर्षों में सीमित
विकास कार्य होते थे, वहीं वर्तमान में गांव में सड़क, अधोसंरचना और अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़े कार्य तेजी से हो रहे हैं।

कार्यक्रम में जिला महामंत्री सचिन चौहान, मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत महाजन, वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह पटेल, प्रकाश जोशी, जनपद सदस्य जगदीश भंडारी, सरपंच प्रतिनिधि पहाड़िया भोसले, दिलीप वास्कले, विक्रम वास्कले, रविंद्र भोसले, किशोर राजपूत, तुकाराम चौहान, सुदाम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!