खरगोन-बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी; मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने किया पेयजल टंकियो, इंटेकवेल एवं फिल्टर प्लांट का निरीक्षण

बड़वानी। जनोदय पंच। रविवार को निकाय क्षेत्र अंतर्गत मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती सोनाली शर्मा, सहायक यंत्री श्री पुष्पराज अजनारे, जल वितरण प्रभारी श्री अनिल जोशी द्वारा नगर में स्थित 06 टंकियों, इंटेकवेल व फिल्ट प्लांट का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण दौरान संबधित को निर्देशित किया गया कि टंकियो की एवं आसपास की नियमति रूप से सफाई करवाये जाये । साथ ही इंटेकवले पर पानी का स्वच्छ रखने हेतु समय-समय पर ब्लीचिंग/क्लोरीनीकरण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं ।
इसी प्रकार शहर में चल रहे सीवेरज निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया जिसमें संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिये गये की पेयजल पाईप लाईन को ध्यान रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिये गये और साथ ही संबंधित वाल्वमेनो को आदेशित किया गया आप अपने क्षेत्र होने वाले लिकेज या किसी कारणवश गंदे पानी की कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उसे तत्काल प्रभाव दुरूस्त किया जाये ।

इसी के साथ श्रीमती सोनाली शर्मा मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका बडवानी सहायक यंत्री श्री पुष्पराज अजनारे, जल वितरण प्रभारी श्री अनिल जोशी द्वारा कार्यालय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बडवानी में पेयजल परीक्षण हेतु प्रयोगशाला में जाकर पानी की गुणवत्ता की जॉच करवाई गई ।



