राष्ट्रीय कार्यशाला की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय संयोजक ने ली समीक्षा बैठक

बड़वानी। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली, मालवा प्रांत के मध्य क्षेत्र संयोजक और शिक्षा से आत्मनिर्भरता भारत के राष्ट्रीय संयोजक ओमप्रकाश शर्मा ने बुधवार को शासकीय महाविद्यालय, बड़वानी में बैठक आयोजित कर 18 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय कार्यशाला की प्रगति का जायजा लिया और कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया। राम सागर मिश्र ने बताया कि 4 दिसंबर 2025, गुरुवार को “राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पाठ्यक्रमों में भारतीय ज्ञान परंपरा का चिंतन” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली, मालवा प्रांत एवं प्रधानमंत्री उत्कृष्ट महाविद्यालय, शासकीय कन्या महाविद्यालय, शासकीय आदर्श महाविद्यालय बड़वानी, योगेश्वर महाविद्यालय, मधुबन महाविद्यालय तथा समस्त संचालक अशासकीय विद्यालय, बड़वानी के सौजन्य से किया जाएगा।
राष्ट्रीय कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. अतुल कोठारी, राष्ट्रीय सचिव, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली, डॉ. रवींद्र कान्हेरे, पूर्व कुलगुरु, राष्ट्रीय अध्यक्ष, विद्या भारती अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान, मुख्य संरक्षक ओमप्रकाश शर्मा, क्षेत्रीय संयोजक, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली, सह संरक्षक रामसागर मिश्र, प्रांत संयोजक, मालवा प्रांत तथा सह संरक्षक डॉ. मोहनलाल कोरी, कुलगुरु, क्रांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय, खरगोन उपस्थित रहेंगे। पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. वीणा सत्या, राम सागर मिश्र ने भी अपना उद्बोधन दिया। बैठक में झाबुआ से पधारे डॉ. बैरागी, डॉ. ग्रेवाल, डॉ. निशा काग भी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय कार्यशाला का संयोजक डॉ. जयराम बघेल तथा संचालन समिति का दायित्व डॉ. सुनील मोरे, प्रांत संयोजक, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली, मालवा प्रांत, शोध प्रकल्प एवं डॉ. श्याम नाईक को दिया गया। बैठक में प्राध्यापक, शिक्षाविद तथा 50 से अधिक शासकीय-अशासकीय स्कूलों के संचालक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनिल पाटीदार ने किया।



